जम्मू, जैसलमेर, पठानकोट समेत कई भारतीय शहरों पर कई हमलों को विफल करने के बाद भारत ने पाकिस्तान के सियालकोट बाजवत सेक्टर पर हमला किया है। सियालकोट बाजवत सेक्टर पर भारतीय आर्टिलरी के हमले पर उधर से भी फायरिंग हुई। यह हमला पाकिस्तान की ओर से जम्मू, श्रीनगर, जैसलमेर, राजौरी, पठानकोट और जालंधर में बिना उकसावे के आर्टिलरी की गोलाबारी, ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद हुआ। पाकिस्तान की ओर से सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर दागी गई मिसाइलों को भी एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया।
खबर है कि भारत ने लाहौर में भी बहुत बड़ा हमला कर दिया है। उसका AWACS रडार मार गिराया गया है। पाकिस्तान की आसमान में आंख था AWACS रडार, जो लॉन्ग रेंज से ही अपनी तरफ आने वाले विमान और मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लेता था।
इंटीग्रेटेड रक्षा स्टाफ मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "जम्मू और कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल करके निशाना बनाया। कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक साधनों के साथ SOP के अनुसार खतरे को बेअसर कर दिया।"
ये हमले भारत की ओर से बुधवार (7 मई) की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ "आतंकी ठिकानों" पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत "सटीक हमले" शुरू करने के एक दिन बाद हुए हैं, ताकि पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले का बदला लिया जा सके जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।
भारतीय हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की, जिसमें बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 16 लोग मारे गए और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पाकिस्तान ने बुधवार को अमृतसर में मिसाइल दागी, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया।