Credit Cards

Trump Tariff : 'हम सभी जरूरी कदम उठाएंगे...', ट्रंप के 25% एक्स्ट्रा टैरिफ पर भारत ने दिया जवाब

Trump Tariff : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि, अमेरिका द्वारा भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत ने जो कदम उठाए हैं, वैसे ही कदम कई दूसरे देश भी अपने राष्ट्रीय हित में उठा रहे हैं

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 9:12 PM
Story continues below Advertisement
ट्रंप के 25% एक्स्ट्रा टैरिफ का भारत ने दिया जवाब

Trump Tariff : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर एक्स्ट्रा 25% टैरिफ लगाया है। बता दें कि ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रुस से तेल खरीदने के कारण भारत पर यह टैरिफ लगाया है। वहीं ट्रंप के इस टैरिफ बम का भारत सरकार ने जवाब दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि, अमेरिका द्वारा भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत ने जो कदम उठाए हैं, वैसे ही कदम कई दूसरे देश भी अपने राष्ट्रीय हित में उठा रहे हैं। ऐसे में भारत को निशाना बनाना गलत, अनुचित और बिना सोचे-समझे लिया गया फैसला है। उन्होंने साफ किया कि भारत अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी सभी कदम उठाएगा।


भारत ने दिया ये जवाब

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हाल के दिनों में अमेरिका ने भारत द्वारा रूस से तेल आयात को लेकर सवाल उठाए हैं, लेकिन भारत पहले ही साफ कर चुका है कि हमारे तेल आयात बाज़ार की ज़रूरतों और देश की ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखकर किए जाते हैं। 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने दोहराया कि अमेरिका का यह रवैया अनुचित, गलत और बिना सोच-समझ के लिया गया कदम है। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए ज़रूरी सभी कदम उठाएगा।

बता दें कि ट्रंप ने 1 अगस्त की डेडलाइन खत्म होने से पहले 30 जुलाई को 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। बाद में इसे 7 दिन के लिए एक्स्टेंट कर दिया था। इसके बाद 6 अगस्त को 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ का ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा था, भारत अच्छा व्यापारिक पार्टनर नहीं रहा है, क्योंकि वे हमारे साथ बहुत कारोबार करते हैं, लेकिन हम उनके साथ नहीं करते। हमने 25% शुल्क तय किया था, लेकिन मुझे लगता है कि अगले 24 घंटे में मैं इसे काफी बढ़ा दूंगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।