भारतीय वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक नया बड़ा खुलासा किया है। IAF प्रमुख ने कहा कि मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई भीषण लड़ाई के दौरान भारत ने दुश्मन के F-16 और JF-17 कैटेगरी के पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि भारत ने साफ उद्देश्य के साथ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और जल्द ही इसे खत्म भी किया।