Get App

अब ट्रेन से सीधे जा सकेंगे भूटान, भारत बनाने जा रहा है ये नई रेल लाइन...4033 करोड़ की है ये योजना

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 4:30 PM
अब ट्रेन से सीधे जा सकेंगे भूटान, भारत बनाने जा रहा है ये नई रेल लाइन...4033 करोड़ की है ये योजना
भारत और भूटान दोस्ती की एक नई इबारत लिखने जा रहे हैं।

भारत और भूटान दोस्ती की एक नई इबारत लिखने जा रहे हैं। भारत और भूटान के बीच जल्द के रेल कनेक्टिविटी की शुरुआत होगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, भारत और भूटान के बीच शुरू की जा रही रेल संपर्क परियोजना भूटान के दो अहम शहरों को जोड़ेगी। इनमें से एक है गेलेफू, जिसे माइंडफुलनेस सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है, और दूसरा है समत्से, जो एक प्रमुख औद्योगिक शहर है।

 चार हजार करोड़ की योजना

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह रेल मार्ग भारत के कोकराझार और बनारहाट से जुड़ेगा। इस परियोजना में लगभग 4033 करोड़ रुपये का निवेश होगा और करीब 89 किलोमीटर लंबा रेलवे नेटवर्क तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और भूटान का ज़्यादातर मुक्त व्यापार भारतीय बंदरगाहों के माध्यम से होता है। ऐसे में भूटानी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और लोगों को वैश्विक नेटवर्क से बेहतर जुड़ाव दिलाने के लिए यह रेल परियोजना बेहद ज़रूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें