Get App

Bihar Chunav 2025: 'हम अपने पूर्वजों की कब्रों से DNA भी निकाल लेंगे', बिहार में ईरानी मूल के 30 वोटर को मिला नोटिस

Bihar Chunav 2025: भले ही इन लोगों की मातृभाषा फारसी है, फिर भी किशनगंज में रहने वाले ईरानी परिवार खुद को भारतीय कहते हैं। बिहार में SIR का काम जारी है और करीब 30 लोगों को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। 20 साल की शाहिना परवीन, जो B.Ed करना चाहती हैं, उनके लिए वोटर लिस्ट में उनके पिता का नाम न होना रुकावट पैदा कर रहा है

Translated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 9:11 PM
Bihar Chunav 2025: 'हम अपने पूर्वजों की कब्रों से DNA भी निकाल लेंगे', बिहार में ईरानी मूल के 30 वोटर को मिला नोटिस
Bihar Chunav 2025: बिहार में SIR के तहत ईरानी मूल के 30 वोटर को मिला नोटिस

ईरानी मूल के परिवारों के बिहार के किशनगंज में बसने, इलाके के खान-पान और रहन-सहन को अपनाने, अपना कारोबार करने, अपने बच्चों का पालन-पोषण करने और पिछले चुनावों में मतदान करने के दो पीढ़ियों बाद, उनके वंशजों को अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास के तहत अपनी नागरिकता साबित करने के लिए नोटिस का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि, उनकी मातृभाषा फारसी है, फिर भी किशनगंज में रहने वाले ईरानी परिवार खुद को भारतीय कहते हैं। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में SIR का काम जारी है और करीब 30 लोगों को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज पेश करने को कहा गया है।

एक और निवासी ताहिर अली ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार के चार और सदस्यों को अधिकारियों को जरूरी दस्तावेज जमा करने के बावजूद नोटिस जारी कर दिए गए।

उन्होंने दावा किया उन्हें ये कह प्रताड़ित किया जा रहा है कि उन्हें और उनके परिवार को विदेशी करार दे दिया जाएगा, उन्होंने पूछा, "हम कहां जाएंगे? हमारे दादा-दादी और परदादा-परदादी वोटर लिस्ट में थे। हम केवल न्याय की उम्मीद कर सकते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें