'सभी मैच केरल शिफ्ट कर दीजिए': कोहरे से IND vs SA T20I रद्द होने पर संसद में छिड़ी बहस

India vs South Africa 4th T20I: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच को घने कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा। कांग्रेस सांसद शशि थरूर और BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के बीच संसद में सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत में क्रिकेट मैचों की शेड्यूलिंग को लेकर तीखी बहस हुई

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
India vs South Africa 4th T20I: संसद के अंदर और बाहर कांग्रेस सांसद शशि थरूर एवं BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला में बहस हुई

India vs South Africa 4th T20I: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार (18 दिसंबर) को कहा कि दिसंबर और जनवरी में सभी मैच उत्तर के बजाय दक्षिण भारत में आयोजित किए जाएं, ताकि क्रिकेट प्रेमी ठगा हुआ महसूस ना करें। थरूर की यह टिप्पणी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में चौथे टी20 मैच को खराब विजिबिलिटी के कारण रद्द किए जाने के एक दिन बाद आई हैलखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रस्तावित इस मैच को घने कोहरे के कारण मैच रद्द करना पड़ा। शशि थरूर और BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के बीच संसद में सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत में क्रिकेट मैचों की शेड्यूलिंग को लेकर तीखी बहस हुई।

राजीव शुक्ला ने कहा कि दिसंबर और जनवरी में मैच शेड्यूल करते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसम से जुड़ी बार-बार होने वाली दिक्कतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच मैच शेड्यूल करने पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।" इसके जवाब में थरूर ने सुझाव दिया कि जनवरी के मैच केरल में शिफ्ट कर दिए जाएं, जहां हालात काफी बेहतर हैं। हालांकि, शुक्ला ने कहा कि यह मुद्दा किसी खास इलाके का नहीं है। उन्होंने बताया कि BCCI की रोटेशन पॉलिसी के तहत केरल में पहले से ही मैच होते हैं।

उन्होंने कहा, "यह केरल के बारे में नहीं है। 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच मैच शेड्यूल करने पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। रोटेशन पॉलिसी के तहत केरल को वैसे भी मैच मिलते हैं।" जब थरूर ने सर्दियों के मौसम वाली बात दोहराई, तो शुक्ला ने मजाक में कहा, "हम सभी मैच केरल शिफ्ट कर देंगे।"


इसके अलावा शशि थरूर ने संसद के बाहर भी पत्रकारों की मौजूदगी में राजीव शुक्ला से अपील की कि विंटर शेड्यूल के मैचों को साउथ इंडिया में शिफ्ट कर दिया जाए। खुद को क्रिकेट फैंस कहने वाले थरूर ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा, "मेरी चिंता यह है कि दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक, उत्तर भारत में हर जगह कोहरा रहता है और आप अच्छी तरह से जानते हैं कि ऐसी स्थिति में क्रिकेटरों के लिए गेंद देखना भी असंभव हो जाता है।"

थरूर ने आगे कहा, "कल पूरा देश इस बात से निराश था कि हम दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मैच नहीं करा सके। इसलिए, मेरा तर्क बस इतना है कि इस अवधि के दौरान दक्षिण भारत में मैच आयोजित किए जाएं। मेरे (संसदीय क्षेत्र) तिरुवनंतपुरम में एक अद्भुत स्टेडियम है, हम लोगों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। आएं और खेलें।"

घने कोहरे के कारण इंटरनेशनल मैच रद्द

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 इंटरनेशनल मैच बुधवार (17 दिसंबर) को खराब विजिबिलिटी के कारण रद्द कर दिया गया। इकाना स्टेडियम को घने कोहरे की चादर ने ढक लिया। इससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा सर्दियों के महीनों में उत्तरी भारत में मैचों की शेड्यूलिंग पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

नवंबर और दिसंबर के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ, रांची, रायपुर, विशाखापत्तनम, कटक, अहमदाबाद, गुवाहाटी और कोलकाता को वेन्यू के तौर पर चुना गया था। यह साल का वह समय होता है जब लखनऊ, न्यू चंडीगढ़ और धर्मशाला जैसे मेज़बान शहरों में प्रदूषण का स्तर आमतौर पर सबसे खराब होता है।

एक बयान में कहा गया कि चौथा T20 इंटरनेशनल मैच आधिकारिक तौर पर 'बहुत ज़्यादा कोहरे' के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। लेकिन सच्चाई यह थी कि प्रदूषण और कोहरे की मोटी चादर ने इकाना स्टेडियम को घेर लिया था, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी।

400 के ऊपर था AQI

बुधवार को लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर खतरनाक स्तर पर बना रहा। इससे खिलाड़ियों की भलाई के प्रति BCCI की प्रतिबद्धता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मैच से पहले भारतीय टीम के वार्म-अप सेशन के दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए सर्जिकल मास्क पहने हुए दिखे।

शाम 7 बजे शुरू होने वाला मैच छठे इंस्पेक्शन के बाद आखिरकार रात 9:30 बजे रद्द कर दिया गया। खिलाड़ियों ने शाम 7:30 बजे तक अपना वार्म-अप सेशन खत्म कर लिया था। फिर वे ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे। ठंड का सामना करते हुए भीड़ भी रात 9 बजे तक कम होने लगी थी।

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इंस्पेक्शन के दौरान मैदान पर आए। लेकिन मैच अधिकारियों से बात करने के बाद उनकी बॉडी लैंग्वेज से साफ तौर पर उनकी निराशा दिख रही थी। कोई रिज़र्व डे न होने के कारण दोनों टीमें अब शुक्रवार को फाइनल T20 इंटरनेशनल के लिए अहमदाबाद जाएंगी। भारत सीरीज़ में 2-1 से आगे है।

ये भी पढ़ें- Republic Day 2026: यूरोपीय संघ की नेता उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा होंगे गणतंत्र दिवस 2026 के चीफ गेस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।