India Weather Update Today: देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है और अगले कुछ दिनों तक बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश, आंधी, ओले और लू जैसी स्थितियां बनी रहेंगी। पश्चिम से लेकर पूर्व और उत्तर से लेकर दक्षिण तक मौसम की विभिन्न गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावनाएं हैं। आइए जानते हैं बुधवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और देश के किन हिस्सों सूरज की तपिश से मिलेगी राहत
Delhi Weather : दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में बीते दिनों बारिश और आंधी-तूफान के बाद अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। 15 और 16 अप्रैल से दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में तेज गर्मी पड़ेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान लगातार बढ़ेगा और 16 अप्रैल से भीषण गर्मी के साथ लू का असर भी महसूस होने लगेगा। इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाएगा और 16 अप्रैल तक यह 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। रात के तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी और यह 25 डिग्री तक जा सकता है। राजधानी में अगले दो दिन गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।
UP Weather: यूपी को मिलेगी गर्मी से राहत?
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले दिनों में मौसम में काफी बदलाव हो सकता है। 12 और 13 अप्रैल को राजधानी लखनऊ जहां बारिश ने गर्मी से राहत मिली थी। वहीं एक बार फिर गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। बता दें कि 16 अप्रैल से नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में एक्टिव होगा, जिससे यूपी के कुछ जिलों में असर हो सकता है। सोमवार, 16 अप्रैल से आसमान साफ और धूप तेज रहेगी। वहीं बुधवार को पूर्वी यूपी के बलिया, मऊ, गोरखपुर, देवरिया जैसे जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
देश के पहाड़ी राज्यों का हाल
देश के पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 और 16 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली और तेज़ हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) चलने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 15 से 16 अप्रैल तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों तक पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश की आशंका
Tamil Nadu Weather : तमिलनाडु में बदलेगा मौसम
भीषण गर्मी के बीच दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में 16 अप्रैल को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु में दो अप्रैल से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान राज्य में बारिश के साथ ही साथ और आंधी-तूफान भी आ सकता है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है, और 16 से 17 अप्रैल के बीच अलग-अलग जगहों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है। इस दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी से काफी राहत मिलेगी। बता दें कि पिछले हफ्ते पूरे तिमलनाडु में तापमान में बढ़ोतरी हुई थी, वेल्लोर और मदुरै में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
दक्षिण के बाकी राज्यों का हाल
वहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। तमिलनाडु के साथ-साथ ही साथ दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते यहां बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के कारण दक्षिण के इन राज्यों के तापमान में कुछ गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।