Weather News: देश के इन हिस्सों में आज मौसम लेगा यू-टर्न, यहां बारिश की फुहार और गर्मी से मिलेगी राहत...जानें IMD का ताजा अपडेट

Wetaher News : दिल्ली में बीते दिनों बारिश और आंधी-तूफान के बाद अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। 17 और 18 अप्रैल से दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में तेज गर्मी पड़ेगी। वहीं दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन तक लू नहीं चलेगी। ऐसे में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं

अपडेटेड Apr 17, 2025 पर 6:15 AM
Story continues below Advertisement
Weather Update: अप्रैल के महीने में देश देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बदलते हुए देखा गया है।

India Weather Update Today: अप्रैल के महीने में देश देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बदलते हुए देखा गया है। अप्रैल के दूसरे हफ्ते में देश के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और तूफान का सिससिला देखा गया। वहीं बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी की जारी है। वहीं अब अप्रैल के तीसरे हफ्ते में एक बार फिर मौसम यू-टर्न लेने वाला है। आईएमडी के मुताबिक, मौजूदा स्थिति के देखते हुए कहीं लू तो कहीं बेमौसम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आइए जानते हैं गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और देश के किन हिस्सों सूरज की तपिश से मिलेगी राहत

Delhi Weather : दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में बीते दिनों बारिश और आंधी-तूफान के बाद अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। 17 और 18 अप्रैल से दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में तेज गर्मी पड़ेगी। वहीं दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन तक लू नहीं चलेगी। ऐसे में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। हालांकि तापमान इस दौरान 38 से 41 डिग्री के आसपास रहेगा। रात के तापमान में भी थोड़ बढ़ोतरी होगी और यह 24 से 25 डिग्री तक जा सकता है। ऐसा कह सकते हैं कि राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।


UP Weather: यूपी को मिलेगी गर्मी से राहत?

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले दो दिनों में मौसम में काफी बदलाव हो सकता है। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का यू-टर्न हो सकता है। गुरुवार से अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 17 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक हल्की बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवा चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

राजस्थान में पड़ेगी भीषण गर्मी

राजस्थान में फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलती दिख रही है। गुरुवार 17 अप्रैल को प्रदेश के 21 जिलों में भीषण गर्मी के साथ तीखी लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में लू का रेड अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने जालौर, नागौर, पाली और चित्तौड़गढ़ में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Bihar Weather : बिहार और बंगाल में भी बदलेगा मौसम

बिहार में अगले 24 घंटे में राज्य के कई इलाकों में बारिश और तेज हवा के साथ बिजली गिरने की आशंका है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से राज्य के 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में 17 और 18 अप्रैल को तेज़ आंधी चलने की संभावना है, जिसकी रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इसके चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वहीं, छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्रों में 17 अप्रैल को ओले गिरने की संभावना जताई गई है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

देश के पहाड़ी राज्यों का हाल

देश के पहाड़ी राज्यों की बात करें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल को भारी बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान मौसम खराब रहने की आशंका है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी ताज़ा जानकारी पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 17 अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 17 से 19 अप्रैल तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

South India Weather : दक्षिण भारत के राज्यों का हाल

भीषण गर्मी के बीच दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में 17 अप्रैल को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु में अगले दो दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान राज्य में बारिश के साथ ही साथ और आंधी-तूफान भी आ सकता है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है, और 17 से 18 अप्रैल के बीच अलग-अलग जगहों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है।

वहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। तमिलनाडु के साथ-साथ ही साथ दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते यहां बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के कारण दक्षिण के इन राज्यों के तापमान में कुछ गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 17, 2025 6:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।