भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में लश्कर-ए-तैयाबा से जुड़े आतंकी संगठन- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) पर बैन लगाने की मांग करेगा। ये वही आतंकी गुट है, जिसने पहले पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन बाद में मुकर गया था। MEA ने अपनी वीकली प्रेस ब्रीफिंग में ये भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कब और कैसे पाकिस्तानी DGMO की ओर से सीजफायर के लिए बातचीत की पहल की गई और भारत ने उस पर किस तरह से और किन शर्तों पर रिएक्ट किया। साथ ही MEA ने ये भी साफ किया कि जम्मू और कश्मीर के मसले पर किसी भी तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं है। भारत और पाकिस्तान आपस में ही इस मसले को सुलझाएंगे।