Credit Cards

Axiom 4 Mission: एक्सिओम-4 मिशन को फिर स्थगित किया गया, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होने वाले थे शुभांशु शुक्ला

Axiom 4 Mission Postponed: इस प्रक्षेपण के साथ ही एक्सिओम-4 मिशन के पायलट शुभांशु शुक्ला लगभग चार दशक बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। राकेश शर्मा ने 1984 में रूस के सोयूज अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष की यात्रा की थी। फिलहाल, शुभांशु शुक्ला को इतिहास रचने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा

अपडेटेड Jun 11, 2025 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
Axiom 4 Mission Postponed: एक्सिओम-4 मिशन को चौथी बार टाल दिया गया है

Axiom 4 Mission Postponed: भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इतिहास रचने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन को फिर से स्थगित कर दिया गया है। एक्सिओम-4 मिशन को चौथी बार टाल दिया गया है। आज यानी बुधवार (11 जून) को इसे भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाना था। जानकारी के अनुसार, स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट में लीक की मरम्मत के लिए इंजीनियरों द्वारा अधिक समय मांगे जाने के बाद मिशन को स्थगित कर दिया गया।

एक्सिओम-4 मिशन के पायलट शुक्ला के अलावा, अन्य चालक दल में पोलैंड से स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की और हंगरी से टिबोर कापू और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन शामिल हैं। इस लॉन्चिंग के साथ ही शुभांशु शुक्ला लगभग चार दशक बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। राकेश शर्मा ने 1984 में रूस के सोयूज अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष की यात्रा की थी।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष वी. नारायणन ने अंतरिक्ष उड़ान की तैयारियों की समीक्षा के लिए पिछले सप्ताह एक्सिओम स्पेस का दौरा किया था। इन प्रयोगों का उद्देश्य भविष्य में लंबी अवधि की अंतरिक्ष यात्रा के लिए आवश्यक अंतरिक्ष पोषण और आत्मनिर्भर जीवन समर्थन प्रणालियों का विकास करना है।


इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने बुधवार सुबह बताया कि फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से एलॉन मस्क की स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट (SpaceX Falcon-9 rocket) की लॉन्चिंग पहले बुधवार सुबह लॉन्च व्हीकल के बूस्टर स्टेज की परफॉर्मेंस चेक की गई। इस दौरान लॉन्च पैड पर 7 सेकंड का हॉट टेस्ट किया गया। इस दौरान प्रोपल्शन बे में LOX लीकेज (ऑक्सीजन लीक) का पता चला, जिसके बाद मिशन को स्थगित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा।

इसरो ने शुक्ला के लिए सात प्रयोगों की एक सीरीज तैयार की है जो नासा द्वारा अपने मानव अनुसंधान कार्यक्रम के लिए नियोजित पांच संयुक्त अध्ययनों में भी भाग लेंगे। शुक्ला बीजों को मैक्रोबायोटिक परिस्थितियों में भी रखेंगे। उन्हें वापस धरती पर लाएंगे, जहां उन्हें पौधों में न केवल एक बार बल्कि कई पीढ़ियों तक उगाया जाएगा। शुक्ला ने कहा कि एक्सिओम मिशन 4 के अनुभव का उपयोग गगनयान मिशन में बहुत अच्छी तरह से किया जाएगा, जिसकी योजना 2027 के लिए बनाई गई है।

इसरो एक्सिओम-4 मिशन पर 550 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। लखनऊ में जन्मे शुक्ला एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित इसरो-नासा समर्थित कमर्शियल अंतरिक्ष उड़ान दल का हिस्सा हैं। एक्सिओम-4 (X-4) मिशन में कमांडर पैगी व्हिटसन, पायलट शुक्ला और विशेषज्ञ– हंगरी के टिगोर कापू और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्निएव्स्की शामिल हैं। यह 14-दिवसीय मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए मानव अंतरिक्ष उड़ान की वापसी को साकार करेगा।

ये भी पढ़ें- Bank Holiday: आज बुधवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 11 जून की छुट्टी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।