Axiom 4 Mission Postponed: भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इतिहास रचने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन को फिर से स्थगित कर दिया गया है। एक्सिओम-4 मिशन को चौथी बार टाल दिया गया है। आज यानी बुधवार (11 जून) को इसे भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाना था। जानकारी के अनुसार, स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट में लीक की मरम्मत के लिए इंजीनियरों द्वारा अधिक समय मांगे जाने के बाद मिशन को स्थगित कर दिया गया।
