
Rajinikanth Retirement Plan: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत 74बसंत देख रहे हैं। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो जल्द ही रिटायर ले सकते हैं। रजनीकांत अपने करीबी दोस्त और स्टार कमल हासन के साथ अपने करियर की आखिरी फिल्म करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म ही रजनीकांत के करियर की लास्ट फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग 2027 में होने की उम्मीद की जा रही है।
वलाइपेचु के मुताबिक रजनीकांत और कमल हासन जिस बिग बजट फिल्म में साथ काम करने जी रहे हैं, उसे मशहूर डायरेक्टर नेल्सन निर्देशित करने वाले हैं। इस फिल्म के बाद रजनीकांत एक्टिंग करियर से रिटायर ले सकते हैं। फिलहाल नेल्सन फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं, जिसके बाद 2027 में इसकी शूटिंग का शुभारंभ किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नेलसन के अलावा, रजनीकांत और कमल हासन सुंदर सी के साथ भी एक फिल्म में दिख सकते हैं। कमल हासन का बैनर राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, कमल के जन्मदिन के मौके पर यानी 7 नवंबर को निर्देशक सुंदर सी और रजनीकांत के साथ वाली फिल्म का ऐलान कर सकते हैं।
कमल हासन और रजनीकांत की फिल्म को लेकर खबर है कि ये एक गैंगस्टर बेस्ड मूवी होगी। इस फिल्म के जरिए दोनों सुपरस्टार 48 साल बाद एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। आखिरी बार दोनों को 1979 में आई फिल्म 'अलाउद्दीनम अथबुथा विलक्कुम' में साथ नजर आए थे। हालांकि फिलहाल इन दोनों में से किसी भी प्रोजेक्ट का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया।
रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'कुली' में धमाल मचाते हुए देखा गया था। ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में आई थी। हाल ही में सुपरस्टार ने नेल्सन के साथ अपनी फिल्म 'जेलर 2' के केरल शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। ये फिल्म 2023 की 'जेलर' का दूसरा पार्ट है। 'जेलर 2' अगले साल 12 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।