Get App

iPhone 18 Pro और 18 Pro Max में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा कंट्रोल, फोटोग्राफी होगी प्रो लेवल

iPhone 18 Pro: Apple अपने iPhone 18 Pro मॉडल में कुछ बड़े बदलाव लाने की योजना बना रहा है, जिनके सितंबर 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। Apple के अगले जेनरेशन के iPhone स्मार्टफोन फोटोग्राफी को प्रोफेशनल कैमरों के और करीब ले जा सकते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 10:21 AM
iPhone 18 Pro और 18 Pro Max में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा कंट्रोल, फोटोग्राफी होगी प्रो लेवल
iPhone 18 Pro और 18 Pro Max में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा कंट्रोल, फोटोग्राफी होगी प्रो लेवल

iPhone 18 Pro: Apple अपने iPhone 18 Pro मॉडल में कुछ बड़े बदलाव लाने की योजना बना रहा है, जिनके सितंबर 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। Apple के अगले जेनरेशन के iPhone स्मार्टफोन फोटोग्राफी को प्रोफेशनल कैमरों के और करीब ले जा सकते हैं। एक नए लीक के अनुसार, क्यूपर्टिनो स्थित यह तकनीकी दिग्गज iPhone 18 Pro मॉडल में एक वेरिएबल अपर्चर लेंस पेश कर सकता है।

iPhone 18 Pro और 18 Pro Max में DSLR-स्टाइल कंट्रोल आ रहा है

यह जानकारी पॉपुलर Weibo लीकर Digital Chat Station से आई है, जिसका दावा है कि दोनों iPhone 18 Pro मॉडल में Apple के 48MP फ्यूजन कैमरे में वेरिएबल अपर्चर होगा, जो किसी भी iPhone में पहली बार होगा। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि मेन और टेलीफोटो कैमरे भी बड़े अपर्चर के साथ आ सकते हैं, जिससे बेहतर लाइट कैप्चर और बेहतर इमेज क्वालिटी मिल सकेगी।

सरल शब्दों में कहें तो वैरिएबल अपर्चर सिस्टम का मतलब है कि कैमरा लेंस अपनी ओपनिंग का साइज बदल सकता है। कम रोशनी में शूटिंग करते समय, लेंस ज्यादा खुल जाता है ताकि रोशनी ज्यादा अंदर आ सके, जबकि तेज रोशनी में, यह ओवरएक्सपोजर को रोकने के लिए थोड़ा बंद हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें