Get App

Delhi Murder Case: रामकेश मीणा मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, फ्लैट से बरामद हार्ड डिस्क में मिले 15 महिलाओं के प्राइवेट वीडियो

Ram Kesh Meena Murder Case: रामकेश की मौत के तीन हफ्तों बाद पुलिस ने कथित तौर पर रामकेश मीणा की हत्या करने और अपराध को छुपाने के लिए आग लगाने के आरोप में उसकी लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान, उसके पूर्व-प्रेमी सुमित कश्यप, और उनके कॉमन दोस्त संदीप कुमार को गिरफ्तार किया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 8:35 PM
Delhi Murder Case: रामकेश मीणा मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, फ्लैट से बरामद हार्ड डिस्क में मिले 15 महिलाओं के प्राइवेट वीडियो
रामकेश मीणा की लिव-इन पार्टनर अमृता ने कबूल किया कि उसने रामकेश की हत्या की साजिश रची थी

Delhi Murder Case: दिल्ली के मुखर्जीनगर इलाके में 32 साल के एक सिविल सेवा अभ्यर्थी की हत्या के मामले ने एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। जांचकर्ताओं ने मृतक के फ्लैट से एक हार्ड डिस्क बरामद की है, जिसमें करीब 15 महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले है। बता दें कि 6 अक्टूबर को तिमारपुर स्थित मृतक के फ्लैट में भीषण आग लगने के बाद उसका जला हुआ शव बरामद किया गया था। जिसे पहले तो हादसा माना गया था, लेकिन बाद में वह एक सोची-समझी हत्या निकली। मृतक की पहचान रामकेश मीणा के रूप में हुई, जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था।

मौत के तीन हफ्तों बाद पुलिस ने कथित तौर पर रामकेश मीणा की हत्या करने और अपराध को छुपाने के लिए आग लगाने के आरोप में उसकी लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान, उसके पूर्व-प्रेमी सुमित कश्यप, और उनके कॉमन दोस्त संदीप कुमार को गिरफ्तार किया।

लिव-इन पार्टनर अमृता ने कबूली थी हत्या की साजिश

रामकेश मीणा की लिव-इन पार्टनर अमृता ने कबूल किया कि उसने राम केश की हत्या की साजिश इसलिए रची, क्योंकि उसने चुपके से उसके निजी वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे और उन्हें हार्ड डिस्क में स्टोर कर रखा था। बार-बार कहने पर भी राम केश ने उन्हें डिलीट करने से इनकार कर दिया था। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस रविंद्र यादव ने बताया कि अमृता और सुमित को डर था कि मीना उसके निजी वीडियो ऑनलाइन सर्कुलेट कर सकता है, जिसने उन्हें हत्या की साजिश रचने के लिए मजबूर किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें