Delhi Murder Case: दिल्ली के मुखर्जीनगर इलाके में 32 साल के एक सिविल सेवा अभ्यर्थी की हत्या के मामले ने एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। जांचकर्ताओं ने मृतक के फ्लैट से एक हार्ड डिस्क बरामद की है, जिसमें करीब 15 महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले है। बता दें कि 6 अक्टूबर को तिमारपुर स्थित मृतक के फ्लैट में भीषण आग लगने के बाद उसका जला हुआ शव बरामद किया गया था। जिसे पहले तो हादसा माना गया था, लेकिन बाद में वह एक सोची-समझी हत्या निकली। मृतक की पहचान रामकेश मीणा के रूप में हुई, जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था।
