Get App

Bihar Chunav 2025: बिहार में 32 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज, 40% प्रत्याशी करोड़पति

Bihar Chunav 2025: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और 'बिहार इलेक्शन वॉच' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 33 उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित मामले, 86 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं। जबकि 42 उम्मीदवार महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों में आरोपी हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि दो उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले भी दर्ज हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 11:25 PM
Bihar Chunav 2025: बिहार में 32 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज, 40% प्रत्याशी करोड़पति
Bihar Election 2025: रिपोर्ट में बताया गया कि दो उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले भी दर्ज हैं

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मैदान में उतरे 1,303 उम्मीदवारों में से 423 (32 फीसदी) पर आपराधिक मामले हैं। इनमें से 354 (27 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर 'गंभीर आपराधिक' मामले हैं। इनमें से 519 (40%) करोड़पति हैं। इनकी औसत संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीट पर मतदान होगा।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और 'बिहार इलेक्शन वॉच' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 33 उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित मामले, 86 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैंजबकि 42 उम्मीदवार महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों में आरोपी हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि दो उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले भी दर्ज हैं

र्टियों के हिसाब से बात करें तो प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के 114 उम्मीदवारों में से 50 (44 प्रतिशत), बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 89 में से 18 (20 प्रतिशत), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 70 में से 53 (76 प्रतिशत), जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 57 में से 22 (39 प्रतिशत), भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 48 में से 31 (65 प्रतिशत), आम आदमी पार्टी (AAP) के 44 में से 12 (27 प्रतिशत), कांग्रेस के 23 में से 15 (65 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इन दलों के अलावा भाकपा (माले) के 14 में से 13 (93 प्रतिशत), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 में से सात (54 फीसदी), भाकपा के सभी पांच उम्मीदवार (100 प्रतिशत) और माकपा के तीन में से तीनों उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें