Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मैदान में उतरे 1,303 उम्मीदवारों में से 423 (32 फीसदी) पर आपराधिक मामले हैं। इनमें से 354 (27 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर 'गंभीर आपराधिक' मामले हैं। इनमें से 519 (40%) करोड़पति हैं। इनकी औसत संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीट पर मतदान होगा।
