Aditi Chauhan: भारतीय महिला टीम की पूर्व गोलकीपर अदिति चौहान ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया हैं। उन्होंने अपने 17 साल के शानदार करियर को समाप्त करते हुए ये घोषणा की है। अदिति फिलहाल 32 साल की हैं। उन्होंने बताया कि अब उनका लक्ष्य भविष्य के खिलाड़ियों के लिए 'देश में फुटबाल का एक अच्छा इकोसिस्टम' बनाना है। बता दें कि अदिति यूरोप में पेशेवर फुटबॉल खेलने वाली पहली भारतीय महिला हैं।