Get App

Market insight : नवंबर के अंत तक भारत और अमेरिकी के बीच ट्रे़ड डील मुमकिन, बाजार में जारी रहेगी तेजी -  सुदीप बंद्योपाध्याय

Market outlook : सुदीप बंद्योपाध्याय का कहना है कि बाजार में पॉजिटिव मूड बना रहेगा। हालांकि थोड़े बहुत कंसोलीडेशन और वोलैटिलिटी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और ये मार्केट के हित के लिए भी ठीक है। दूसरी तिमाही के नतीजे भी अनुमान से अच्छे रहे है। इसका फायदा भी बाजार को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 3:23 PM
Market insight : नवंबर के अंत तक भारत और अमेरिकी के बीच ट्रे़ड डील मुमकिन, बाजार में जारी रहेगी तेजी -  सुदीप बंद्योपाध्याय
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Stock market : इस महीने 6 फीसदी चढ़ने के बाद आज निफ्टी में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 160 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 25700 के पास कारोबार कर रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 550 अंक से ज्यादा फिसला है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज साथ नहीं दे रहे हैं। डिफेंस उपकरण के खरीद की मंजूरी के बाद डिफेंस शेयर दौड़े हैं। भारत डायनेमिक्स और BEL में जोश दिख रहा है। साथ ही एल्युमिनियम में आई तेजी से HINDALCO, NALCO और वेदांता चमके हैं।

ऐसे में कमाई वाले सेक्टर्स और शेयर्स पर बातचीत करते हुए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि बाजार पर अभी भी उनका व्यू पॉजिटिव ही है। बाजार के लिए सारे फेस्टिव फैक्टर पॉजिटिव रहे हैं। इसके साथ ही जियोपोलिटिकल और टैरिफ की स्थिति में भी सुधार आ रहा है। उम्मीद है कि नवंबर के अंत तक भारत और अमेरिकी के बीच कोई ट्रे़ड डील हो सकती है। ये बाजार के लिए बहुत ही जबरदस्त पॉजिटिव साबित होगा।

उन्होंने आगे कहा की बाजार में ग्लोबल न्यूज फ्लो को लेकर कुछ समस्याएं हैं और रहेंगी भी। लेकिन अब भारत को लेकर विदेशी निवेशकों का मूड थोड़ा चेंज हो गया है। इस बिकवाली थोड़ी थमी है। थोड़ी बहुत कवरिंग भी देखने को मिल रही है। उनकी तरफ से थोड़ी बहुत खरीदारी भी आ रही है। विदेशी निवेशक आईपीओ में तो पैसा लगा ही रहे थे, लेकिन आगे आने वाले दिनों में सेकेंडरी मार्केट में भी इनकी तरफ से बड़ा निवेश आता दिख सकता है।

सुदीप बंद्योपाध्याय का कहना है कि इन सब बातों को ध्यान में रखें तो लगता है की बाजार में पॉजिटिव मूड बना रहेगा। हालांकि थोड़े बहुत कंसोलीडेशन और वोलैटिलिटी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और ये मार्केट के हित के लिए भी ठीक है। दूसरी तिमाही के नतीजे भी अनुमान से अच्छे रहे है। इसका फायदा भी बाजार को मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें