IndiGo ने 30 विमानों के लिए Airbus को दिया ऑर्डर, इतने करोड़ की हुई डील, कंपनी का ये बड़ा प्लान

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बताया कि कंपनी ने 30 एयरबस ए350-900 विमानों के लिए पक्का ऑर्डर दिया है। यह फैसला इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार की योजना का हिस्सा है। इंडिगो ने अप्रैल में भी 30 ए350 विमानों का ऑर्डर दिया था और 70 और विमान ऑर्डर करने का विकल्प रखा था

अपडेटेड Jun 01, 2025 पर 10:12 PM
Story continues below Advertisement
इस डील की कीमत करीब ₹40,000 करोड़ बताई जा रही है।

इंडिगो ने रविवार को बताया कि उसने एयरबस कंपनी से 30 और बड़े A350s विमान खरीदने का पक्का ऑर्डर दिया है। अब इन वाइड-बॉडी विमानों की कुल संख्या 60 हो गई है। यह फैसला इंडिगो ने तब लिया जब उसने उत्तरी अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन में अपनी लंबी दूरी की उड़ानों का विस्तार करने के लिए एयर फ्रांस-केएलएम, वर्जिन अटलांटिक और डेल्टा एयरलाइंस के साथ साझेदारी की है। इस डील की कीमत 4 से 5 बिलियन डॉलर (करीब ₹40,000 करोड़) बताई जा रही है।

कंपनी ने यह फैसला अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को और अधिक शहरों तक पहुंचाने के लिए किया है। शनिवार को सरकार ने इंडिगो को तुर्किश एयरलाइंस के साथ अपने विमान लीज समझौते को समाप्त करने का निर्देश दिया था। यह निर्णय भारत और तुर्की के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव के बीच लिया गया है।

Airbus को दिया ऑर्डर


इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बताया कि कंपनी ने 30 एयरबस ए350-900 विमानों के लिए पक्का ऑर्डर दिया है। यह फैसला इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार की योजना का हिस्सा है।

इंडिगो ने अप्रैल में भी 30 ए350 विमानों का ऑर्डर दिया था और 70 और विमान ऑर्डर करने का विकल्प रखा था। कंपनी अब पट्टे पर लिए गए बोइंग 787 विमानों के ज़रिए 10 नए विदेशी शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की तैयारी में है।

बता दें कि A350 विमान लंबी दूरी की उड़ानों के लिए बनाए गए हैं और यह एक बार में लगभग 15,000 किलोमीटर (करीब 9,300 मील) की दूरी तय कर सकते हैं। इससे इंडिगो को अपने अंतरराष्ट्रीय रूट और ज़्यादा बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी अब तक A320 विमान परिवार से करीब 1,000 विमानों के ऑर्डर दे चुकी है। इंडिगो का कहना है कि यह कदम उसकी अंतरराष्ट्रीय विस्तार की लॉन्ग टर्म प्लान का एक अहम हिस्सा है।

इंडिगो का विस्तार अभियान

इंडिगो ने उत्तरी अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन जैसे क्षेत्रों में लंबी दूरी की उड़ानों के लिए एयर फ्रांस-केएलएम, वर्जिन अटलांटिक और डेल्टा एयरलाइंस के साथ साझेदारी की है। इस डील से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी, आसान सफर और अलग-अलग देशों में एक जैसा अनुभव मिलेगा। जब यह साझेदारी पूरी तरह लागू हो जाएगी, तब इंडिगो भारत से बाहर अपने साझेदारों की उड़ानों को अपने ब्रांड नाम से बेच सकेगी। इसका मतलब है कि यात्री यूरोप या अमेरिका के लिए इंडिगो से टिकट लेकर एम्स्टर्डम या मैनचेस्टर से आगे की यात्रा भी कर सकेंगे। फिलहाल एयर फ्रांस-केएलएम और वर्जिन अटलांटिक पहले से ही भारत के अंदर इंडिगो की उड़ानों के साथ कोड-शेयर कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।