भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चीफ वी. नारायणन ने मंगलवार (9 सितंबर) को बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान अर्थ ऑब्जर्वेशन और कम्युनिकेशन सैटेलाइट के माध्यम से सहायता प्रदान करने के लिए 400 से अधिक वैज्ञानिकों ने चौबीसों घंटे काम किया। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) के 52वें नेशनल मैनेजममेंट कन्वेंशन को संबोधित करते हुए नारायणन ने कहा कि इसरो ने राष्ट्रीय सुरक्षा आवश्यकताओं के लिए उपग्रह डेटा उपलब्ध कराया।
उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सभी उपग्रह चौबीसों घंटे एक्टिव थे। उस दौरान सभी आवश्यकताओं को पूरा कर रहे थे।" नारायणन ने कहा, "400 से अधिक वैज्ञानिक दिन-रात, पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे थे और मिशन के दौरान सभी अर्थ ऑब्जर्वेशन और कम्युनिकेशन सैटेलाइट पूरी तरह से सक्रिय थे।"
इसरो प्रमुख ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सशस्त्र संघर्षों में अंतरिक्ष क्षेत्र की भूमिका पर विशेष ध्यान गया। इस दौरान ड्रोन और स्वदेशी 'आकाश तीर' जैसी एयर डिफेंस सिस्टम की क्षमताओं की व्यापक जांच हुई।
इसरो प्रमुख ने बताया कि मानव अंतरिक्ष मिशन 'गगनयान' परियोजना के तहत अब तक 7,700 से अधिक जमीनी परीक्षण पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आगामी मानव अंतरिक्ष उड़ान से पहले 2,300 परीक्षण और किए जाएंगे।
'गगनयान' मिशन के तहत इसरो बिना चालक दल वाले तीन मिशन संचालित करेगा। इनमें पहला मिशन इस साल दिसंबर में तय है। इसके बाद दो और मानव रहित मिशन होंगे। ‘गगनयान’ परियोजना के तहत दो मानवयुक्त मिशनों के संचालन के लिए भी मंजूरी मिल चुका है।
नारायणन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो को 2035 तक भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने और 2040 तक एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को चंद्रमा पर उतारने का लक्ष्य सौंपा है। इसरो ने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने के उद्देश्य से किए जा रहे गगनयान मिशन के एक महत्वपूर्ण परीक्षण का रोमांचक नया फुटेज शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- नेपाल के Gen-Z की मांग, रैपर को बनाएं प्रधानमंत्री! कौन हैं काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह, जिनके नाम की हो रही हर तरफ चर्चा
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने हाल ही में कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के अद्वितीय पराक्रम का एक शानदार उदाहरण है। इसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने दुश्मन पर त्वरित, सटीक और निर्णायक प्रहार करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।