ISRO EOS-09 Satellite: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को ध्रुवीय सेटेलाइट प्रक्षेपण यान (PSLV-C61) पर अपना 101वां उपग्रह EOS-09 प्रक्षेपित किया। सेटेलाइट को लेकर रॉकेट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 5:59 बजे (IST) प्रक्षेपित हुआ। प्रक्षेपण के दो चरण तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन तीसरे चरण में रॉकेट में कुछ गड़बड़ी आई और मिशन सफल नहीं हो सका। इसरो की तरफ से मिशन के समाप्त होने की घोषणा कर दी गई।