Get App

Home Loan: फिक्स्ड, फ्लोटिंग या हाइब्रिड... होम लोन के लिए कौन-सा इंटरेस्ट रेट रहेगा बेस्ट?

Fixed or Floating or Hybrid: होम लोन लेते समय सबसे बड़ा सवाल होता है फिक्स्ड, फ्लोटिंग या हाइब्रिड इंटरेस्ट रेट चुनना। हर विकल्प के अपने फायदे और नुकसान हैं। एक्सपर्ट से जानिए कि आपके लिए कौन सा इंटरेस्ट रेट बेहतर रहेगा।

Suneel Kumarअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 11:23 PM
Home Loan: फिक्स्ड, फ्लोटिंग या हाइब्रिड... होम लोन के लिए कौन-सा इंटरेस्ट रेट रहेगा बेस्ट?
फिक्स्ड रेट वाले लोन तब बेहतर होते हैं जब ब्याज दरें बढ़ रही हों।

Fixed or Floating or Hybrid: घर खरीदने के लिए जब लोग होम लोन लेते हैं, तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि किस तरह का इंटरेस्ट रेट चुना जाए। फिक्स्ड, फ्लोटिंग और हाइब्रिड तीनों विकल्पों के अपने फायदे और नुकसान हैं। सही चुनाव करने से आपकी EMI और लंबे समय की फाइनेंशियल प्लानिंग पर बड़ा असर पड़ता है।

फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट लोन

फिक्स्ड रेट में आपकी EMI पूरी लोन अवधि या शुरुआती कुछ साल तक एक जैसी रहती है। इसका फायदा यह है कि ब्याज दरें बढ़ने पर भी आपकी EMI नहीं बदलती। इससे आपको हर महीने का खर्च आसानी से मैनेज करने में मदद मिलती है।

हालांकि, इसका नुकसान यह है कि अगर ब्याज दरें घट जाएं तो इसका फायदा आपको नहीं मिलेगा। साथ ही, शुरुआती दरें भी अक्सर फ्लोटिंग से ज्यादा होती हैं। यह विकल्प उन लोगों के लिए बेहतर है, जिन्हें स्थिरता चाहिए और EMI में उतार-चढ़ाव नहीं चाहते।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें