Fixed or Floating or Hybrid: घर खरीदने के लिए जब लोग होम लोन लेते हैं, तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि किस तरह का इंटरेस्ट रेट चुना जाए। फिक्स्ड, फ्लोटिंग और हाइब्रिड तीनों विकल्पों के अपने फायदे और नुकसान हैं। सही चुनाव करने से आपकी EMI और लंबे समय की फाइनेंशियल प्लानिंग पर बड़ा असर पड़ता है।