Jammu Kashmir: 'बंद कर नहीं तो गला घोंट दूंगा तेरा' FB लाइव पर महिला कर रही थी AAP विधायक की गिरफ्तारी का विरोध, पीछे पति ने दी धमकी

कुछ घंटों बाद पुलिस ने इस दंपति को हिरासत में ले लिया। फातिमा फारूक पर निषेधाज्ञा (धारा 144) का उल्लंघन और अवैध जमावड़ा करने का आरोप लगाया गया। वहीं, उनके पति पर कैमरे पर मारपीट करने के कारण घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया जा सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फातिमा फारूक ने अपने पति के खिलाफ अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 9:13 PM
Story continues below Advertisement
Jammu Kashmir: FB लाइव पर महिला कर रही थी AAP विधायक की गिरफ्तारी का विरोध, पीछे पति ने दी धमकी

राजनीतिक कार्यकर्ता फातिमा फारूक डोडा जिले में तनावपूर्ण स्थिति के बारे में लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थीं, तभी उनके गुस्सैल पति अचानक बीच में आ गए, गालियां देने लगे और उन्हें बोलने से रोकने की कोशिश करने लगे। लेकिन फेसबुक लाइव पर हुई इस झड़प में फारूक फातिमा पीछे नहीं हटीं। फातिमा FB लाइव पर आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक की नजरबंदी के बारे में बात कर रही थीं, जिन पर जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल की पूर्व सदस्य फातिमा फारूक ने जोर देकर कहा कि वह इस घोर अन्याय के सामने चुप नहीं रह सकतीं।

'मेहराज मलिक तेरा कौन है?'


वायरल वीडियो में, फातिमा फारूक कैमरे की तरफ देखते हुए कहती हैं, "एक लाख लोगों के प्रतिनिधि पर जन सुरक्षा के लिए खतरा होने के आधार पर जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ऐसा कैसे हो सकता है?"

कुछ ही देर बाद, उनके पति अचानक वहां पहुंचते हैं और चिल्लाते हैं, "तू क्या लाइव कर रही है? तू ऐसा क्यों कर रही है?" बहस तेजी से बढ़ जाती है।

"तू पागल हो गई क्या?" वह झल्लाकर कहते हैं। फातिमा फारूक जवाब देती हैं, "मैंने क्या गलत किया है?"

पति कहता है, "क्या तेरा दिमाग काम करता है?" फातिमा फारूक बिना हिचकिचाए कहती हैं, "हां, मेरा दिमाग काम कर रहा है। क्या मैंने तुम्हारे खिलाफ कुछ कहा?"

जब वह पूछता है, "मेहराज मलिक तेरा कौन लगता है?" तब बहस अपने चरम पर पहुंच जाती है। फातिमा फारूक आराम से जवाब देती हैं, "मेहराज मलिक मेरा कोई नहीं लगता, लेकिन मैं सच के साथ खड़ी हूं।"

जैसे ही वह उनका फोन लेने के लिए झपटता, तो फातिमा फारूक कैमरा उसकी ओर घुमा देती हैं।

वह कहती हैं, "आप सब देख सकते हैं... तो सच के साथ खड़े हैं", इतने में ही उनका पति धमकी देता है और गालीगलौचज करते हुए कहता है, "बंद कर वरना मैं तेरा गला घोंट दूंगा।" कुछ ही सेकंड बाद लाइव स्ट्रीम बंद हो जाती है, जब वह चिल्लाता है, "कर बंद इसको!"

फातिमा फारूक और उनके पति गिरफ्तार

कुछ घंटों बाद पुलिस ने इस दंपति को हिरासत में ले लिया। फातिमा फारूक पर निषेधाज्ञा (धारा 144) का उल्लंघन और अवैध जमावड़ा करने का आरोप लगाया गया। वहीं, उनके पति पर कैमरे पर मारपीट करने के कारण घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया जा सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फातिमा फारूक ने अपने पति के खिलाफ अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

क्यों हुई मेहराज मलिक की गिरफ्तारी?

मेहराज मलिक, जो जम्मू-कश्मीर से आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक और डोडा से मुस्लिम MLA हैं, उन्हें पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया। जिला मजिस्ट्रेट हरविंदर सिंह ने दावा किया कि उनकी गतिविधियां “कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा” हैं।

हाल ही में मलिक ने जिला प्रशासन पर बकाया भुगतान और स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति को लेकर कड़े शब्दों में आलोचना की थी।

मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने X पर लिखा, “मेहराज मलिक को PSA के तहत हिरासत में लेने का कोई औचित्य नहीं है। अगर गैर-निर्वाचित सरकार किसी निर्वाचित प्रतिनिधि के खिलाफ इस तरह की शक्ति का इस्तेमाल कर सकती है, तो लोग लोकतंत्र पर कैसे भरोसा करेंगे?”

Blast in J&K: जम्मू-कश्मीर के डोडा में संदिग्ध विस्फोट से हड़कंप! दो गिरफ्तार, इलाके में इंटरनेट बंद

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2025 9:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।