Jammu Kashmir: पुंछ में पाकिस्तानी ड्रोन ने IED, गोला-बारूद और ड्रग्स गिराए, सेना ने शुरू किया बड़ा सर्च ऑपरेशन

Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने पुंछ और किश्तवार जिलों के सीमावर्ती और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया है। यह कार्रवाई खुफिया सूचना मिलने के बाद की गई है कि दो आतंकी ग्रुप डोडा-किश्तवार के जंगलों में सक्रिय हैं। इनके पीछे जयश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है

अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 1:13 PM
Story continues below Advertisement
Jammu Kashmir: पुंछ में पाकिस्तानी ड्रोन ने IED, गोला-बारूद और ड्रग्स गिराए

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास एक पाकिस्‍तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया। यह ड्रोन करीब पांच मिनट तक भारतीय इलाके में रहा और वापस जाने से पहले संदिग्‍ध विस्‍फोटक, हथियार और नशे का सामान गिराकर गया।

सूत्रों के मुताबिक, यह ड्रोन पुंछ के "खाड़ी कर्मारा" इलाके में आया था। जब ड्रोन की हलचल देखी गई, तो सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सेना और पुलिस की टीमों ने चारों तरफ घेरा डालकर सामान की तलाश शुरू की और किसी आतंकी गतिविधि की संभावना को टटोलने लगे।

मौके से मिले सामान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ड्रोन से गिराई गई चीजें दिख रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब इन बरामद सामानों की जांच कर रही हैं, ताकि यह पता चल सके कि इनमें कितना खतरा था और ड्रोन का मकसद क्या था।


यह घटना उस समय हुई है जब नए साल के मौके पर जम्‍मू क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी की गई है। सुरक्षाबलों ने बॉर्डर और पहाड़ी इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है।

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने पुंछ और किश्तवार जिलों के सीमावर्ती और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया है। यह कार्रवाई खुफिया सूचना मिलने के बाद की गई है कि दो आतंकी ग्रुप डोडा-किश्तवार के जंगलों में सक्रिय हैं। इनके पीछे जयश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

सुरक्षाबलों ने इन इलाकों में ड्रोन और दूसरे हवाई निगरानी उपकरण लगाए हैं ताकि आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

पुंछ में सेना की "रोमियो फोर्स" ने भी खानातर टॉप और आसपास के इलाकों में हथियारबंद तलाशी अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सैनिकों के साथ स्निफर डॉग और हवाई निगरानी वाली टीमें भी थीं।

इसके साथ ही, साल के अंत में बढ़ी सुरक्षा के चलते पठानकोट-जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कठुआ, सांबा, जम्मू और उधमपुर जिलों में वाहनों की सख्त जांच की जा रही है।

Air India Pilot: नशे में उड़ान भरने जा रहा था एयर इंडिया का पायलट, वैंकूवर एयरपोर्ट पर 'अल्कोहल टेस्ट' में हुआ फेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।