Youtuber Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया गया। वो 33 साल की है और यूट्यूब अकाउंट 'ट्रैवल विद जो' चलाती है। उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगा है। ज्योति मल्होत्रा का संबंध पाकिस्तानी हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ था। अधिकारियों ने बताया कि ज्योति ने उसे देश की सुरक्षा से जुड़े खुफिया जानकारी साझा की है। जानकारी के मुताबिक उसने ये बात स्वीकार भी कर ली है। ज्योति जिस आरोप में गिरफ्तार हुई है उसकी बानगी उसके यूट्यूब वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाई पड़ता है।