Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब वीडियो में ही पाक अधिकारी से संबंधों का सबूत, बार-बार करती थी वीजा की डिमांड

Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा ​दो बार पाकिस्तान जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि उसने एक यात्रा के दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मिलने और उसके बाद उनके संपर्क में रहने और 'राष्ट्र-विरोधी' जानकारी साझा करने की बात कबूली है

अपडेटेड May 18, 2025 पर 10:51 AM
Story continues below Advertisement
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के साथ

Youtuber Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया गया। वो 33 साल की है और यूट्यूब अकाउंट 'ट्रैवल विद जो' चलाती है। उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगा है। ज्योति मल्होत्रा का संबंध पाकिस्तानी हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के साथ था। अधिकारियों ने बताया कि ज्योति ने उसे देश की सुरक्षा से जुड़े खुफिया जानकारी साझा की है। जानकारी के मुताबिक उसने ये बात स्वीकार भी कर ली है। ज्योति जिस आरोप में गिरफ्तार हुई है उसकी बानगी उसके यूट्यूब वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाई पड़ता है।

आखिर पाकिस्तान क्यों जाना चाहती थी ज्योति मल्होत्रा?

गिरफ्तार ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​ने पिछले साल नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में इफ्तार डिनर में शामिल हुई थी। उसका वीडियो उन्होंने शेयर किया हुआ है। वीडियो में वह वहां की व्यवस्थाओं के बारे में बात करती हुई दिखाई दे रही हैं, साथ ही बार-बार पाकिस्तान की यात्रा करने की इच्छा जता रही हैं और लगभग हर किसी से वीजा पाने में मदद मांग रही हैं। पाकिस्तान के वीजा के लिए आखिर वो इतनी जिरह क्यों कर रही है? वो वहां क्यों जाना चाहती थी? ये सारे सवाल उन पर खड़े होते है।

दानिश से बहुत फैमिलियर थी ज्योति

पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश से भी मिलती है। ये वही दानिश है जिसे ज्योति मल्होत्रा ने कथित तौर पर भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप लगा है। जानकारी के बाद उसे अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया था और 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया था। ज्योति ​​दानिश की पत्नी से भी मिलती हैं और उनके साथ उनकी बातचीत से यह पता चलता है कि वे पहले भी कई बार मिल चुके हैं और एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं।

पार्टी में दानिश उनका गर्मजोशी से स्वागत करता हैं। वह ज्योति को उच्च अधिकारियों से मिलवाता है और उन्हें बताता है कि वह 'ट्रैवल विद जो' यूट्यूब चैनल चलाती हैं। उच्चायोग में चल रहे जश्न का वर्णन करते हुए मल्होत्रा ​​अपने दर्शकों से कहती हैं, 'मैं मंत्रमुग्ध हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं, भाईसाहब, मैं तो हिल गई।' उसके बाद वो ​​दानिश और उनकी पत्नी को हरियाणा के हिसार में अपने घर आने का निमंत्रण भी देती नजर आ रही है।


ज्योति वहां मौजूद कई लोगों से पूछती है कि क्या वे पाकिस्तान गए हैं, और जब वे हां में जवाब देते हैं तो कहती है, 'मैं भी जाना चाहती हूं।' इसके बाद वो ​​चीन के कुछ अधिकारियों से भी मिलती हैं और उनसे भी वीजा की डिमांड करती है। वह कहती है, 'मुझे वीजा दे दो!'

'मैं तीन या चार बार आई हूं'

एक अन्य पाकिस्तानी अधिकारी से मिलते हुए, ज्योति ​​ने कहा कि वह दूतावास में सब कुछ संभालते है। 'मैं तीन या चार बार आई हूं, उसने ही मेरा रजिस्ट्रेशन किया और मेरा फोन और अन्य सामान अलग रखने के लिए कहा। ये बहुत अच्छे आदमी है।' ऐसे ही फरवरी में उच्चायोग में शामिल एक अन्य फंक्शन में एक अन्य पाकिस्तानी अधिकारी से वह कहती है, 'इस बार मुझे वीजा दे दो।'

पाकिस्तानी अधिकारियों से साझा की खुफिया जानकारी

ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तान के साथ भारतीय सैन्य जानकारी साझा करने के लिए हिसार से गिरफ्तार किया गया। वह दो बार पाकिस्तान जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि उसने एक यात्रा के दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मिलने और उसके बाद उनके संपर्क में रहने और 'राष्ट्र-विरोधी' जानकारी साझा करने की बात कबूल की। शनिवार को उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: May 18, 2025 10:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।