Vande Bharat: अब 'वंदे भारत' ट्रेन से करें कश्मीर की वादियों में फ्री सफर! ऐसे यात्रियों को पीएम मोदी इस तारीख कों देंगे तोहफा

Katra to Srinagar Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 अप्रैल को जम्मू प्रांत की निर्धारित यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां वह कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस यात्रा के जरिए आखिरकार कश्मीर घाटी को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ने का वर्षों पुराना सपना साकार होने जा रहा है

अपडेटेड Apr 17, 2025 पर 10:41 PM
Story continues below Advertisement
Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा (फाइल फोटो)

Katra-Srinagar Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से जम्मू-श्रीनगर 'वंदे भारत ट्रेन' सेवा का उद्घाटन करेंगे। यह 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट के पूरा होने का प्रतीक होगा। जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर पहुंचेंगे। वह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह कटरा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

जम्मू-कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा से शुरू करेगी, क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन पर अभी नवीनीकरण का काम चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, रेल संपर्क परियोजना पिछले महीने पूरी हो गई थी। भारतीय रेलवे के अधिकारियों को बताया कि पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करना फ्री होगा। हालांकि, अगर उन्हें सीट की जरूरत होगी तो वह उसे पूरा किराया देना होगा।

रेलवे ने की पुष्टि


भारतीय रेलवे इस वीकेंड से कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर 19 अप्रैल तक कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का अंतिम किराया चार्ट जारी करेगा। इस नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का संचालन और रखरखाव उत्तर रेलवे (एनआर) जोन द्वारा किया जाएगा।

कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का टिकट 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त रहेगा। ETNOW.in से बात करते हुए रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है।

अधिकारी ने कहा, "पांच साल से कम उम्र के बच्चों को फ्री में ले जाया जाएगा। हालांकि, अगर उन्हें सीट की जरूरत है, तो पूरा वयस्क किराया लिया जाएगा।"

ट्रायल रन सफल 

कटरा-बारामूला मार्ग पर ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने जनवरी में कटरा और कश्मीर के बीच ट्रेन सेवा को मंजूरी दी थी। अधिकारियों ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय काफी कम होने की उम्मीद है, जिससे इस क्षेत्र के लिए आधुनिक और कुशल रेल सेवा उपलब्ध होगी।

ट्रेन के शुरू होने से कश्मीर के लिए सीधी रेल कनेक्टिविटी की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। वर्तमान में कश्मीर घाटी के भीतर संगलदान-बारामूला रूट और कटरा से देश भर के विभिन्न गंतव्यों तक ट्रेन सेवाएं सीमित हैं।

वर्षों से अधूरा सपना होगा पूरा

अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि कश्मीर को रेल से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना 1997 में शुरू हुई थी। लेकिन चुनौतीपूर्ण स्थितियों के कारण इसमें कई बार देरी हुई। इस परियोजना में कुल 119 किलोमीटर तक फैली 38 सुरंगें शामिल हैं। इनमें 12.75 किलोमीटर लंबी सुरंग टी-49 भी शामिल है, जो भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग है।

इसके अलावा, इसमें कुल 13 किलोमीटर तक फैले 927 पुल हैं, जिनमें प्रतिष्ठित चिनाब पुल सबसे अलग है। 467 मीटर के आर्च स्पैन के साथ 1,315 मीटर लंबा यह पुल नदी के तल से 359 मीटर ऊपर है। यह एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा और दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च रेलवे पुल है।

ये भी पढ़ें- इस देश में अब बच्चे नहीं देख पाएंगे TikTok, Facebook और Instagram, लेकिन YouTube को मिली छूट, जानें क्यों

रेल मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को विशेष रूप से एंटी फ्रीजिंग सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है। यात्री और मालगाड़ियों से आगे चलने वाली बर्फ हटाने वाली ट्रेन यह सुनिश्चित करेगी कि इस रणनीतिक मार्ग पर ट्रेनें पूरे साल दिन-रात चलेंगी। इससे दोनों क्षेत्रों के बीच हर मौसम में संपर्क सुनिश्चित होगा।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Apr 17, 2025 10:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।