यूपी के कौशांबी में सड़क पर हुई नोटों की बारिश, जिसने देखा वो लूटने भागा...जानें आखिर क्या है मामला

यह घटना रात करीब 9:30 बजे की है, जब वाराणसी से दिल्ली जा रही एक लग्जरी बस कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में स्थित जायसवाल ढाबे पर थोड़ी देर के लिए रुकी थी। इसी दौरान, गुजरात के पाटन जिले से आए जीरे के व्यापारी भावेश जैसे ही बस से नीचे उतरे, दो लुटेरों ने उन पर हमला कर पैसों से भरा बैग छीन लिया

अपडेटेड May 16, 2025 पर 7:39 PM
Story continues below Advertisement
कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के पास की है, जहाँ चलती बस में सवार एक व्यापारी से दो बदमाशों ने पैसों से भरा बैग लूट लिया। भागते वक्त बदमाशों में से एक का बैग हाईवे पर गिर गया, जिससे उसमें रखा कैश सड़क पर बिखर गई। जैसे ही लोगों ने सड़कों पर नोट देखे, वहां मौजूद राहगीरों और ढाबे पर बैठे लोगों में पैसे लूटने की होड़ मच गई।

रास्ते में बिखरे पड़े थे नोट

बता दें कि यह घटना रात करीब 9:30 बजे की है, जब वाराणसी से दिल्ली जा रही एक लग्जरी बस कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में स्थित जायसवाल ढाबे पर थोड़ी देर के लिए रुकी थी। इसी दौरान, गुजरात के पाटन जिले से आए जीरे के व्यापारी भावेश जैसे ही बस से नीचे उतरे, दो लुटेरों ने उन पर हमला कर पैसों से भरा बैग छीन लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बैग छीनते ही दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। भागते वक्त उनका एक बैग रास्ते में गिर गया, जिससे उसमें रखा कैश सड़क पर फैल गया। यह देख वहां मौजूद लोग नोट बटोरने के लिए दौड़ पड़े, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


व्यापारी ने बताई ये पूरी बात

व्यापारी भावेश के मुताबिक, उनके बैग में लाखों रुपये थे। लेकिन जब लुटेरों के भागते समय एक बैग सड़क पर गिर गया और उसमें से नोट बिखर गए, तो वहां मौजूद लोगों ने नोट लूट लिए। इस अफरा-तफरी के बीच सिर्फ 4 से 5 लाख रुपये ही वापस मिल सके। घटना की सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से पूछताछ शुरू की। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि लूट की रकम की तलाश जारी है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया और एहतियातन क्षेत्र को सील भी कर दिया, लेकिन गुरुवार देर रात तक बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 16, 2025 7:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।