Landslides in Ladakh: पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना के एक वाहन पर बड़ा पत्थर गिरने से एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक सैनिक की मौत हो गई। सेना ने बताया कि इस हादसे में तीन अधिकारी घायल हो गए हैं। पूर्वी लद्दाख के एक सुदूर इलाके में सेना के एक वाहन पर बुधवार (30 जुलाई) को एक चट्टान गिर गई। हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना दुरबुक के पास बुधवार दोपहर में हुई।