Get App

Landslides in Ladakh: लद्दाख में सेना की गाड़ी पर गिरी चट्टान! लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान शहीद, 3 अधिकारी घायल

Landslides in Ladakh: लद्दाख से एक दुखद घटना सामने आई है। एक चट्टान से एक बड़ा पत्थर सैन्य काफिले के एक वाहन पर गिर गया, जिससे सेना के दो अधिकारियों की मौत हो गई। जबकि तीन अधिकारी घायल हो गए। मृत सैन्यकर्मियों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह के रूप में हुई है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 6:31 PM
Landslides in Ladakh: लद्दाख में सेना की गाड़ी पर गिरी चट्टान! लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान शहीद, 3 अधिकारी घायल
Landslides in Ladakh: अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में तीन अधिकारी घायल हो गए हैं

Landslides in Ladakh: पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना के एक वाहन पर बड़ा पत्थर गिरने से एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक सैनिक की मौत हो गई। सेना ने बताया कि इस हादसे में तीन अधिकारी घायल हो गए हैं। पूर्वी लद्दाख के एक सुदूर इलाके में सेना के एक वाहन पर बुधवार (30 जुलाई) को एक चट्टान गिर गई। हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना दुरबुक के पास बुधवार दोपहर में हुई।

सेना की लेह स्थित 'फायर एंड फ्यूरी कोर' ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "30 जुलाई 2025 को लगभग 11:30 बजे लद्दाख में एक सैन्य काफिले के एक वाहन पर चट्टान गिर गयी। बचाव कार्य जारी है।" सूत्रों ने बताया कि पत्थर सेना की एक एसयूवी पर गिरा।

इस दुर्घटना में एक अधिकारी सहित कम से कम तीन सैनिक घायल हो गए हैं। भारतीय सेना ने एक बयान में बताया कि मृत सैन्यकर्मियों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल, बचाव और राहत कार्य जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें