Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav SEPTEMBER 17, 2025 / 3:42 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 313 अंक चढ़ा, निफ्टी 25300 के ऊपर हुआ बंद, PSU बैंक, डिफेंस में रही बढ़त

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 313.02 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 82,693.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 91.15 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 25,330.25 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: बाजार में तेजी का दौर जारी है और सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रही। PSU बैंक, डिफेंस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि PSE, तेल-गैस, बैंकिंग इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। ऑटो, IT, रियल्टी इंडेक्स में तेजी रही। मेटल, FMCG, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में

 Stock Market Highlight:बाजार में तेजी का दौर जारी है और सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:बाजार में तेजी का दौर जारी है और सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।
SEPTEMBER 17, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ

बाजार में तेजी का दौर जारी है और सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रही। PSU बैंक, डिफेंस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि PSE, तेल-गैस, बैंकिंग इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। ऑटो, IT, रियल्टी इंडेक्स में तेजी रही। मेटल, FMCG, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 313.02 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 82,693.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 91.15 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 25,330.25 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 17, 2025 / 3:23 PM IST

    Stock Market Live Update:LTIMindtree ने Shopify के साथ साझेदारी का किया ऐलान

    LTIMindtree ने AI कॉमर्स सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस शुरू करने के लिए Shopify के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग का लक्ष्य Shopify प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर, वैश्विक उद्यमों को AI की गति से बदलने और बड़े पैमाने पर इनोवेशन करने में मदद करना है।

      SEPTEMBER 17, 2025 / 3:22 PM IST

      Stock Market Live Update:ब्लू डार्ट एक्सप्रेस को मिला कारण बताओ नोटिस

      सहायक कंपनी ब्लू डार्ट एविएशन को जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त कार्यालय से एक कारण बताओ सह मांग नोटिस (एससीएन) प्राप्त हुआ है, जिसमें 365.58 करोड़ रुपये के जीएसटी की माँग की गई है।ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का शेयर 2.40 रुपये या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,740.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

        SEPTEMBER 17, 2025 / 2:55 PM IST

        Stock Market Live Update: HDFC BANK पर जेफरीज ने दी Buy कॉल

        एचडीएफसी पर जेफरीज ने Buy कॉल दी है और टारगेट प्राइस 1,200 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। GST कट से क्रेडिट डिमांड बढ़ने की उम्मीद है US टैरिफ का बैंक या सेक्टर लोन पर कम असर संभव है। एसेट क्वालिटी स्टेबल है या फिर सुधार के संकेत मिल रहे है। FY26 में सेक्टर के मुताबिक लोन ग्रोथ गाइडेंस देखने को मिल रहा है। FY27 में लोन ग्रोथ बढ़ने का गाइडेंस रखा है।

          SEPTEMBER 17, 2025 / 2:52 PM IST

          Stock Market Live Update: AB FASHION & RETAIL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

          ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर Overweight रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 131 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि Gen Z के लिए वैल्यू फैशन ब्रान्ड OWND! लॉन्च किया। FY26 तक 100 स्टोर के नेटवर्क बनाने का टारगेट है। 46 स्टाइल अप स्टोर्स को OWND! में तब्दील किया जाएगा।

            SEPTEMBER 17, 2025 / 2:42 PM IST

            VEDANTA DEMERGER CASE: सरकार ने डीमर्जर के बाद फाइनेंशियल रिस्क की संभावना जताई

            सरकार ने डीमर्जर के बाद फाइनेंशियल रिस्क की संभावना जताई है। लाइबिलिटी को लेकर पर्याप्त डिस्क्लोजर न देने की बात कही गई। हाइड्रोकार्बन एसेट्स को लेकर सही जानकारी नहीं दी गई। SEBI के डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन किया। वेदांता डीमर्जर पर सरकार ने आपत्ति जताई। सरकार ने फाइनेंशियल रिस्क की संभावना जताई है। डीमर्जर बाद फाइनेंशियल रिस्क की संभावना जताई है। सरकार ने डीमर्जर के बाद फाइनेंशियल रिस्क संभव है। लाइबिलिटी पर पर्याप्त डिस्क्लोजर नहीं है। हाइड्रोकार्बन एसेट्स पर जानकारी गलत है।

              SEPTEMBER 17, 2025 / 2:29 PM IST

              Stock Market Live Update: TELECOM कंपनियों पर MORGAN STANLEY की राय

              MORGAN STANLEY के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों का मोनेटाइजेशन पर फोकस है। टेलीकॉम कंपनियों ने एंट्री लेवल प्लान हटाए। ज्यादा डाटा वाले प्लान को अफोर्डेबल बनाने पर फोकस कर रही है। BSNL ने प्लान बदले, प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए OTT पैक भी जोड़ा। ZeroRisk Trial ऑफर के जरिए रिलायंस जियो का ब्रॉडबैंड पर फोकस बढ़ा ।

                SEPTEMBER 17, 2025 / 2:06 PM IST

                Stock Market Live Update:नॉन एग्री कमोडिटी में FPIs को मंजूरी संभव

                नॉन एग्री कमोडिटी ट्रेडिंग में बैंक, पेंशन फंड और विदेशी निवेशकों मंजूरी मिल सकती है। मार्केट रेगुलेटर सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने कहा- संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए REGULATORY FRAMEWORK और मजबूत होगा। सेबी चेयरमैन के बयान से MCX 3% से ज्यादा उछला

                  SEPTEMBER 17, 2025 / 1:33 PM IST

                  Stock Market Live Update: दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार

                  दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार कामकाज कर रहा है। निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है जबकि निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी आई। वहींसेंसेक्स में 350 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

                    SEPTEMBER 17, 2025 / 1:30 PM IST

                    Stock Market Live Update:Varun Beverages के शेयरों में 2% का तगड़ा उछाल

                    Varun Beverages के शेयर बुधवार को 2.02 फीसदी बढ़कर 472.25 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह स्टॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स का हिस्सा है।

                      SEPTEMBER 17, 2025 / 1:12 PM IST

                      Stock Market Live Update:Max Healthcare Institute का शेयर 1% से ज्यादा टूटा

                      Max Healthcare Institute Limited का शेयर बुधवार को 1.39 प्रतिशत गिरकर 1,142.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में स्टॉक में वॉल्यूम में उछाल देखा गया। Max Healthcare Institute Limited का रेवेन्यू पिछले पांच तिमाहियों में लगातार बढ़ा है, जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए रेवेन्यू 2,027.57 करोड़ रुपये है, जो जून 2024 में 1,542.95 करोड़ रुपये था।

                        SEPTEMBER 17, 2025 / 1:09 PM IST

                        Stock Market Live Update: MCX के शेयर में जोरदार उछाल

                        मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया का शेयर 309.00 रुपये या 4.04 फीसदी की बढ़त के साथ 7,960.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 8,034.65 रुपये का उच्चतम और 7,690.30 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। शेयर ने क्रमशः 01 जुलाई, 2025 और 11 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 9,110.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 4,410.10 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 12.62 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 80.49 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                          SEPTEMBER 17, 2025 / 1:02 PM IST

                          Stock Market Live Update: Carraro India में मोतीलाल ओसवाल ने पोजिशन की हल्की

                          मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में लिस्ट हुई ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कार्रारो इंडिया (Carraro India) में अपनी होल्डिंग या तो पूरी बेच दी है या अब इसमें हिस्सेदारी बहुत ही कम छोड़ रखी है। मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मंगलवार को ब्लॉक डील्स के जरिए इसके शेयर बेचे हैं। एनएसई पर मौजूद आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। इसका असर आज कंपनी के शेयरों पर भी दिखा। फिलहाल बीएसई पर यह 0.17% की हल्की गिरावट के साथ ₹446.85 के भाव (Carraro India Share Price) पर है।

                            SEPTEMBER 17, 2025 / 12:52 PM IST

                            Stock Market Live Update: MAHINDRA LIFESPACE DEVELOPERS के शेयर 4% चढ़ा

                            MAHINDRA LIFESPACE DEVELOPERS में आज अच्छी तेजी है। शेयर करीब 4 परसेंट ऊपर है। दरअसल, कंपनी 2 हाउजिंग सोसाइटी का रीडेवलपमेंट करेगी। 1700 करोड़ की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू रही। 2.6 एकड़ और 1.8 एकड़ के दो प्रोजेक्ट है। मुंबई के लोखंडवाला और मुलुंड में भी कंपनी के प्रोजेक्ट है। दोनों प्रोजेक्ट की करीब 2400 करोड़ की GDV है।

                              SEPTEMBER 17, 2025 / 12:50 PM IST

                              Stock Market Live Update:कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय ने आज FMCG कंपनियों की बैठक बुलाई

                              22 सितंबर से लागू होने वाले GST में कटौती का फायदा सभी लोगों को मिल सके इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है। सूत्रों के मुताबिक कंज्यूमर अफेयर मत्रालय ने आज सभी ई-कॉमर्स और FMCG कंपनियां के साथ बैठक बुलाई हैं।

                                SEPTEMBER 17, 2025 / 12:48 PM IST

                                Stock Market Live Update:TVS MOTOR ने NOISE के साथ करार किया

                                NOISE के साथ करार किया है। TVS iQube में EV-स्मार्ट वॉच इंटीग्रेशन केलिए करार किया।

                                  SEPTEMBER 17, 2025 / 12:36 PM IST

                                  Stock Market Live Update:SBI को मिले 8,889 करोड़ रुपये

                                  YES BANK में 13.19% हिस्सा बिक्री के जरिए SBI को 8,889 करोड़ रुपये मिले। YES Bk में 13.19% विनिवेश से `8,889 करोड़ रुपये मिले।

                                    SEPTEMBER 17, 2025 / 12:17 PM IST

                                    Stock Market Live Update :GE Vernova TD India के शेयर पहुंचे 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर

                                    बुधवार को सुबह 9:16 बजे, GE Vernova TD India के शेयर BSE पर 2,961.95 रुपये के 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए, जिसका भाव 2930.90 रुपये था, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद भाव से 0.22 प्रतिशत ज्यादा है। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है।

                                      SEPTEMBER 17, 2025 / 11:43 AM IST

                                      Stock Market Live Update:IEX ने CERC आदेश के खिलाफ याचिका दी, शेयर 2% भागा

                                      CNBC-आवाज़ की एक्सक्लूसिव खबर पर मुहर लगी है। मार्केट कपलिंग मामले में याचिका के बाद IEX करीब 2 फीसदी की मजबूत हुआ। कंपनी ने CERC यानी CENTRAL ELECTRICITY REGULATORY COMMISSION के खिलाफ याचिका दायर किया।

                                        SEPTEMBER 17, 2025 / 11:33 AM IST

                                        Stock Market Live Update: Godfrey Phillips के बोर्ड ने बोनस शेयरों के आवंटन को दी मंजूरी

                                        Godfrey Phillips India Ltd के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज 17 सितंबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में बोनस इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है। कंपनी 2:1 के अनुपात में 2 रुपये प्रति शेयर के 10,39,87,840 इक्विटी शेयरों को पूरी तरह से भुगतान किए गए बोनस इक्विटी शेयरों के रूप में जारी करेगी। कंपनी 2 रुपये प्रति शेयर के हर एक मौजूदा पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयर के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के दो नए पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयर उन सदस्यों को जारी करेगी, जिनके नाम 16 सितंबर, 2025 को सदस्यों के रजिस्टर या बेनिफिशियल ओनर्स के रजिस्टर में दर्ज थे, जो इस उद्देश्य के लिए तय की गई रिकॉर्ड तिथि थी।

                                          SEPTEMBER 17, 2025 / 11:12 AM IST

                                          Stock Market Live Update:Upnishad Holdings ने Greenlam Industries Limited में खरीदी 7% से अधिक हिस्सेदारी

                                          Upnishad Holdings Private Limited ने 12 सितंबर 2025 और 16 सितंबर, 2025 को ब्लॉक डील के माध्यम से Greenlam Industries Limited के 1,88,72,960 इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जो वोटिंग शेयर कैपिटल का 7.397 प्रतिशत है। इस हिस्सेदारी को खरीदने से पहले, Upnishad Holdings Private Limited के पास Greenlam Industries का कोई शेयर नहीं था। हिस्सेदारी खरीदने के बाद, Upnishad Holdings Private Limited की होल्डिंग 1,88,72,960 शेयर है, जो वोटिंग शेयर कैपिटल का 7.397 प्रतिशत है।

                                            SEPTEMBER 17, 2025 / 11:00 AM IST

                                            Stock Market Live Update: सिटी स्केयर मार्ट के शेयरों की मार्केट में सुस्त एंट्री

                                            'सिटी स्केयर मार्ट' की पैरेंट कंपनी जय अंबे सुपरमार्केट्स के शेयरों की आज BSE SME पर सुस्त एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 64 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹78.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर ₹79.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 1.28% का लिस्टिंग गेन (Jay Ambe Supermarkets Listing Gain) मिला।

                                              SEPTEMBER 17, 2025 / 10:57 AM IST

                                              Stock Market Live Update: NLC India को छत्तीसगढ़ सरकार से LoI प्राप्त हुआ

                                              NLC India को छत्तीसगढ़ सरकार से दो ब्लॉकों के लिए LoI मिला है। सेम्हारडीह फॉस्फोराइट एवं लाइमस्टोन और रायपुरा फॉस्फोराइट एवं लाइमस्टोन, जो बालोद जिले में स्थित हैं। एनएलसी इंडिया का भाव 0.90 रुपये या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 261.20 रुपये पर था। इसने 265 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 260.50 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ।

                                              शेयर ने क्रमशः 03 अक्टूबर, 2024 और 17 फरवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 296.70 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 185.85 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 11.96 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 40.54 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                SEPTEMBER 17, 2025 / 10:53 AM IST

                                                Stock Market Live Update: MARICO के कई ठिकानों IT विभाग का सर्वे

                                                सीएनबीसी -आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक MARICO के कई ठिकानों IT विभाग का सर्वे हुआ। कंपनी के दफ्तर, फैक्ट्री पर IT विभाग का सर्वे हुआ। खबर पर कंपनी की प्रतिक्रिया का इंतजार है

                                                  SEPTEMBER 17, 2025 / 10:36 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: Dev Accelerator के शेयरों की फ्लैट रही लिस्टिंग

                                                  देव एक्सीलेरेटर (देवएक्स) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में लगभग फ्लैट एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को शानदार रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों के दम पर ओवरऑल इसे 64 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹61.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹61.30 और NSE पर ₹61.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कुछ खास लिस्टिंग गेन नहीं मिला।

                                                    SEPTEMBER 17, 2025 / 10:17 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:बाजार खुलते ही DreamFolks के शेयर में लगा 5% लोअर सर्किट

                                                    एयरपोर्ट सर्विसेज एग्रीगेटर ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयर आज 17 सितंबर को कारोबार शुरू होते ही 5% गिरकर अपने लोअर सर्किट पर आ गए। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि कंपनी घरेलू एयरपोर्ट लाउंज बिजनेस से तुरंत प्रभाव से बाहर निकलने का ऐलान किया है। ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने मंगलवार 16 सितंबर को बाजार बंद होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी थी।

                                                      SEPTEMBER 17, 2025 / 10:11 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:Urban Company के शेयरों को मिला 56% का लिस्टिंग गेन

                                                      ऑनलाइन मार्केटप्लेस अर्बन कंपनी के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 108 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹103.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹161.00 और NSE पर ₹162.25 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 56% से अधिक लिस्टिंग गेन (Urban Company Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                                        SEPTEMBER 17, 2025 / 9:59 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: डिफेंस, IT, कैपिटल गुड्स में रौनक

                                                        डिफेंस शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। डिफेंस इंडेक्स करीब ढाई परसेंट चढ़ा । BEL तीन परसेंट की उछाल के साथ निफ्टी के टॉपर गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही GRSE, कोचिन शिपयार्ड में 5 से 7% का उछाल आया। साथ ही कैपिटल गुड्स और IT में भी खरीदारी रही। परिस्टेंट तीन परसेंट के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।

                                                          SEPTEMBER 17, 2025 / 9:55 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:URBAN COMPANY की शानदार लिस्टिंग के संकेत

                                                          URBAN COMPANY की शानदार लिस्टिंग के संकेत दिए है। इश्यू प्राइस के मुकाबले BSE पर करीब 56% प्रीमियम पर शेयर सेटल हुआ। SHRINGAR HOUSE भी 14 परसेंट प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है।

                                                            SEPTEMBER 17, 2025 / 9:52 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:L&T कोSTATCOM और SCADA के ऑर्डर मिले

                                                            एलएंडटी के विद्युत पारेषण एवं वितरण (पीटीएंडडी) व्यवसाय को भारत और विदेशों में ग्रिड अवसंरचना के ऑर्डर मिले हैं। भारत में, यह ऑर्डर दो शहरों में स्काडा और स्मार्ट प्रौद्योगिकी एकीकरण के साथ विद्युत वितरण में सुधार से संबंधित है। वितरण ट्रांसफार्मर स्टेशन और ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत केबलिंग में बदलने से संबंधित कार्य भी इस दायरे में हैं। लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 25.40 रुपये या 0.69 फीसदी बढ़कर 3,692.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 3,699.90 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 3,660.85 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ है।

                                                              SEPTEMBER 17, 2025 / 9:47 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:Tata Chemicals के शेयर की कीमत सात हफ़्तों में सबसे ज़्यादा बढ़ी

                                                              टाटा केमिकल्स का शेयर 31.60 रुपये या 3.22 फीसदी की बढ़त के साथ 1,014.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।इस शेयर ने क्रमशः 21 अक्टूबर, 2024 और 3 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,244.70 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 756.45 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 18.53 प्रतिशत नीचे तथा अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 34.05 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                SEPTEMBER 17, 2025 / 9:45 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: बाजार में बढ़ी तेजी की रफ्तार

                                                                भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीद से बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 11 जुलाई के बाद पहली बार 25300 के पार निकला। बैंक निफ्टी लगातार पांचवे दिन ऊपर कामकाज कर रहे है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रहा।

                                                                  SEPTEMBER 17, 2025 / 9:22 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:बढ़त पर खुला बाजार

                                                                  मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 146.22 अंक यानी0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 82,526.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 49.20 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 25,288.30 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                                    SEPTEMBER 17, 2025 / 9:07 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 124.41 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 82,505.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 49.50 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 25,288.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                                      SEPTEMBER 17, 2025 / 8:58 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:Ganesh Consumer Products ने 306-322 रुपये प्रति प्राइस बैंड तय किया

                                                                      कंपनी ने दिसंबर में सेबी के पास अपने आईपीओ के मसौदे दाखिल किए और 24-28 मार्च के दौरान उसकी टिप्पणियां प्राप्त कीं। गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रस्तावित आईपीओ में 130 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करना और प्रमोटरों व निवेशकों द्वारा 1.24 करोड़ इक्विटी शेयरों की ओएफएस (ऑफिस) शामिल है।

                                                                        SEPTEMBER 17, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:फेड की ब्याज दरों में कटौती के फैसले का इंतज़ार करते हुए तेल की कीमतें स्थिर रहीं

                                                                        बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतें स्थिर रहीं। पिछले सत्र में रूसी बंदरगाहों और रिफाइनरियों पर ड्रोन हमलों के कारण 1% से ज़्यादा की बढ़ोतरी के बाद, जबकि व्यापारी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे थे। ब्रेंट क्रूड वायदा 1 सेंट गिरकर 68.46 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा भी 1 सेंट गिरकर 64.51 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

                                                                          SEPTEMBER 17, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: पॉवेल की टिप्पणी, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर डॉलर में नरमी बरकरार

                                                                          बुधवार को अमेरिकी डॉलर यूरो के मुकाबले चार साल के निचले स्तर और येन के मुकाबले एक महीने के निचले स्तर के आसपास रहा, क्योंकि व्यापारी सत्र के अंत में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में लगभग निश्चित कटौती की उम्मीद कर रहे थे।

                                                                          यूरो 1.1858 डॉलर पर अस्थिर रहा, जो मंगलवार को छुए गए चार साल के उच्चतम स्तर 1.18785 डॉलर से थोड़ा नीचे था। स्टर्लिंग 1.3649 डॉलर पर स्थिर रहा, जो ढाई महीने के उच्चतम स्तर के आसपास मंडरा रहा था। डॉलर सूचकांक, जो छह अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा को मापता है, 96.686 पर था, जो जुलाई की शुरुआत के बाद से अपने सबसे निचले स्तर के आसपास था।

                                                                            SEPTEMBER 17, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:SAMCO Securities के धुपेश धमेजा की राय

                                                                            निफ्टी बैंक इंडेक्स ने 55,000 की अहम रेजिस्टेंस को पार कर लिया है और लगातार दो हफ्तों से उच्चतर उच्च और निम्न स्तर बना रहा है। कॉल राइटिंग ऊंचे आउट-ऑफ-मनी स्ट्राइक्स में शिफ्ट हुई है, और नजदीकी पुट जोड़ने से तेजी की संभावना बढ़ी है। 56,000 स्ट्राइक पर 13.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का ओपन इंटरेस्ट इसे मजबूत रेजिस्टेंस बनाता है।

                                                                              SEPTEMBER 17, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:जियोजित फाइनेंशियल के वी के विजयकुमार की राय

                                                                              टैरिफ के मुद्दों पर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी रहने से निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। ट्रेड डील पर बात करने के लिए अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ब्रेंडन लिंच बातचीत के लिए नई दिल्ली में हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अगर हम 25 फीसदी अतिरक्त टैरिफ हटाने वाला कोई व्यापार समझौता कर लेते हैं, तो यह भारतीय बाजारों के लिए वाकई एक बड़ा पॉजिटिव हो सकता है।

                                                                                SEPTEMBER 17, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: 16 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                16 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 594.95 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 82,380.69 पर और निफ्टी 169.90 अंक या 0.68 फीसदी बढ़कर 25,239.10 पर बंद हुआ।एफएमसीजी को छोड़कर आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए

                                                                                  SEPTEMBER 17, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की राय

                                                                                  निफ्टी ने डेली चार्ट पर डबल-बॉटम ब्रेकआउट दिया है और 21-EMA के ऊपर है। RSI के स्विंग हाई को पार करने से गति मजबूत है। निफ्टी के लिए सपोर्ट 25,000 पर और लक्ष्य 25,500 से ऊपर है।

                                                                                    SEPTEMBER 17, 2025 / 7:44 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:गुजरात फ्लूरो केम में ब्लॉक डील संभव

                                                                                    गुजरात फ्लूरो केमिकल में आज ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर करीब 450 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं । फ्लोर प्राइस करीब 5% डिस्काउंट के साथ 3500 शेयर पर तय है।

                                                                                      SEPTEMBER 17, 2025 / 7:42 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:ब्याज दरों पर US फेड का फैसला आज

                                                                                      ब्याज दरों पर US फेड का फैसला आज रात आएगा। 25 BPS रेट कट की संभावना है। फेड के फैसले से पहले सोने में तेजी जारी है। COMEX पर भाव 3700 के ऊपर कायम है। US में स्पॉट भाव 3700 डॉलर के करीब पहुंचा है।

                                                                                        SEPTEMBER 17, 2025 / 7:42 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए ग्लोबल संकेत

                                                                                        भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश और वायदा में दोनों में खरीदारी के साथ इंडेक्स में बड़ी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल रही है। गिफ्ट में 50 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। एशियाई बाजारो में नरमी देखने को मिल रही है। वहीं ब्याज दरों पर फेड के फैसले से पहले US INDICES छोटी रेंज रहे। इधर ब्याज दरों पर US फेड का फैसला आज रात आएगा। 25 BPS रेट कट की संभावना है। फेड के फैसले से पहले सोने में तेजी जारी है। COMEX पर भाव 3700 के ऊपर कायम है। US में स्पॉट भाव 3700 डॉलर के करीब पहुंचा है।

                                                                                          SEPTEMBER 17, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।