PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। इस खास दिन को देश भर में भव्य आयोजनों और नई योजनाओं के शुभारंभ के साथ मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी और भाजपा शासित राज्य सरकारों ने मिलकर कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने की तैयारी की है। आज के मौके पर पीएम मोदी खुद राष्ट्र को कई बड़े तोहफे देंगे, वहीं दूसरी ओर पूरे देश में उनके समर्थक खास अंदाज में जश्न मना रहे हैं।