Lawrence Bishnoi: बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन! अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई

Lawrence Bishnoi : अनमोल बिश्नोई महाराष्ट्र के विधायक बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक अहम साजिशकर्ता है। इस हत्याकांड के साथ ही अनमोल बिश्नोई भारत में कई गंभीर और हिंसक अपराधों को लेकर वांटेड है। इसमें मई 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या शामिल है

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 7:06 PM
Story continues below Advertisement
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। अनमोल बिश्नोई कई गंभीर अपराधों में आरोपी है। बता दें कि अनमोल बिश्नोई पर ही विधायक बाबा सिद्दीकी हत्या कराने और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग कराने का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने खुद सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को इस डिपोर्टेशन की जानकारी दी है। जीशान ने एक ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें साफ लिखा है, ‘यह ईमेल आपको सूचित करने के लिए है कि संघीय सरकार द्वारा अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से हटा दिया गया है।' इमेल में ये भी लिखा है कि, अनमोल बिश्नोई को 18 नंवबर 2025 को अमेरिका हटाया गया है।

पिछले साल अनमोल बिश्नोई को कैलिफ़ोर्निया में पुलिस ने हिरासत में लिया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच में मुंबई पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल तीनों शूटर सीधे अनमोल के संपर्क में थे।


 बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में हो रही थी तलाश 

अनमोल बिश्नोई महाराष्ट्र के विधायक बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक अहम साजिशकर्ता है। इस हत्याकांड के साथ ही अनमोल बिश्नोई भारत में कई गंभीर और हिंसक अपराधों को लेकर वांटेड है। इसमें मई 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या शामिल है। आमोल पर आरोप है कि, उसने मूसेवाला के हत्यारों को हथियार और लॉजिस्टिकल सपोर्ट दिया था। इसके अलावा, अप्रैल 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के मुंबई वाले घर के बाहर हुई फायरिंग के सिलसिले में भी उसकी तलाश है।

NIA की  ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में है शामिल

बता दें कि, अमोल बिश्नोई को पिछले साल, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल किया गया था। अमोल पर 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जानकारी के मुकताबिक उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख का इनाम भी रखा गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।