मिथिला के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने हाल ही में स्नातक 3 फेज (2022-25) के नतीजे जारी किए। इन नतीजों को देखकर जहां छात्र सिर पीट रहे हैं, वहीं लोगों के बीच इनका खूब मजाक बन रहा है। छात्रों की मार्कशीट देखकर घरवाले भी मजाक में कह रहे हैं, ‘लगता है यूनिवर्सिटी ने ग्रेस की जगह बोनस स्कीम शुरू कर दी है।’
इन नतीजों को देख कर छात्रों का सिर चकरा रहा है। जाहिर ही है, अगर 100 नंबर के पेपर में 106 नंबर मिलेंगे, तो क्या होगा। इतना ही नहीं, एक अन्य छात्र को नॉन हिंदी विषय में छप्पर फाड़ 50 में से 85 नंबर मिले हैं। ऐसे नंबर देख कर छात्र और उनके घरवाले हैरान हैं, वहीं विश्वविद्यायलय प्रशासन ने खामोशी ओढ़ रखी है। बेचारे छात्र न खुशी मना पा रहे हैं, न कोई फैसला कर पा रहे हैं।
बता दें कि LNMU Part 3 Result 2025 के नतीजे 21 जुलाई को ऑनलाइन lnmu.ac.in पर जारी किए थे। इसमें कुछ छात्रों को जहां अजीबो-गरीब नंबर मिले हैं, वहीं जिन छात्रों ने सभी विषय का इम्तहान दिया था, उनके रिजल्ट पेंडिंग दिख रहे हैं। नतीजों का ये हाल देखकर छात्र समझ नहीं पा रहे हैं आगे की तैयारी किस आधार पर करें।
ये मार्कशीट लेकर वो किस संस्थान का दरवाजा खटखटाएं या कहां नौकरी की अर्जी दें। फेल छात्रों को संशोधित मार्कशीट में पास कर दिया गया है तो किसी को बेतुके नंबर दिए गए हैं। छात्र परेशान हैं कि उन्हें अब और कौन सी नई परेशानी का सामना करना होगा।
यूनिवर्सिटी के छात्र नेता पूरे परीक्षा तंत्र पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उनका कहना है कि, जब भी कोई रिजल्ट जारी होता है, उसमें गड़बड़ी तय होती है। इधर, यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ. विदु चौहान ने कहा कि परीक्षा विभाग को पूरे मामले की सूचना दे दी गई है, जवाब आने पर स्थिति स्पष्ट की जाएगी। अब छात्र यही उम्मीद कर रहे हैं कि अगली बार रिजल्ट में उन्हें उतने ही नंबर मिलें जितने की उन्होंने परीक्षा दी थी। इस बार किसी नए तरह से मार्कशीट आ गई तो भगवान ही उनकी रक्षा करेंगे।