लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छात्र को उसके ही क्लासमेट ने कैंपस में खड़ी कार के अंदर कथित तौर पर 50-60 बार थप्पड़ मारे। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना 26 अगस्त को विश्वविद्यालय की पार्किंग में हुई। पीड़ित छात्र की पहचान शिखर मुकेश केसरवानी के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त की कार से कैंपस पहुंचा था।
एक मिनट में मारे 26 थप्पड़
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित के पिता ने इस मामले में आयुष यादव, जाह्नवी मिश्रा, मिलाय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला समेत कुछ छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।शिखर के पिता ने बताया कि इस घटना का उनके बेटे पर गहरा असर पड़ा है। बीए एलएलबी का छात्र शिखर अब सदमे में है और कॉलेज जाने से डर रहा है। उन्होंने कहा कि जब शिखर पार्किंग में पहुंचा तो कुछ छात्रों ने उसे घेर लिया और बातचीत का बहाना बनाकर गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद उन्होंने उसे डराया-धमकाया, गालियां दीं और फिर हमला कर दिया।
लड़के के पिता ने बताई ये बात
एनडीटीवी से बातचीत में शिखर के पिता ने बताया कि 11 अगस्त को उनके बेटे की लिगामेंट सर्जरी हुई थी और वह लाठी के सहारे चल रहा था। इसी हालत में आरोपी छात्रों में से जाह्नवी मिश्रा और आयुष यादव ने उसे 50-60 बार थप्पड़ मारे और उनके परिवार को गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने आगे कहा कि विवेक सिंह और मिलय बनर्जी ने इस पूरी मारपीट का वीडियो बनाया और कैंपस में फैला दिया।
इतना ही नहीं, शिखर का फोन भी तोड़ दिया गया। जब वे खुद कॉलेज पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी डराया और धमकी दी कि अगर वे दोबारा कॉलेज आए तो उन पर भी हमला किया जाएगा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की आगे वाली सीट पर बैठी एक छात्रा, पीड़ित छात्र के बाएँ गाल पर थप्पड़ मारती है। साथ ही वह उसे डांटते हुए कहती है कि अपना हाथ काबू में रखे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।