Get App

Video: चलते ऑटो से लटक गई महिला, रिक्शा में हुई डकैती की कोशिश, ऐसे धरे गए आरोपी

Ludhiana Video: यात्रियों की तेज प्रतिक्रिया और सूझबूझ से महिला की जान बच गई। वहां मौजूद लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता, जिसकी पहचान मीना कुमार के रूप में हुई है, फिल्लौर से बस पकड़ने के लिए जालंधर बाईपास से एक ऑटोरिक्शा में सवार हुई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 5:35 PM
Video: चलते ऑटो से लटक गई महिला, रिक्शा में हुई डकैती की कोशिश, ऐसे धरे गए आरोपी
Video: चलते ऑटो से लटक गई महिला, रिक्शा में डकैती की हुई कोशिश, ऐसे धरे गए आरोपी

पंजाब के लुधियाना में हाईवे पर चलते ऑटो रिक्शा में लूटपाट का एक बड़ा चौंकाने और डराने वाला मामला सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार, 9 सितंबर को जालंधर बाईपास के पास हुई। एक महिला ने चलते ऑटो में हुई लूट के कोशिश को नाकाम कर दिया और बड़ी ही मुश्किल से अपनी जान बचा बचाई। वहां मौजूद यात्री ने महिला का ऑटो से लटके हुए वीडियो रिकॉर्ड किया।

यात्रियों की तेज प्रतिक्रिया और सूझबूझ से महिला की जान बच गई। वहां मौजूद लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता, जिसकी पहचान मीना कुमार के रूप में हुई है, फिल्लौर से बस पकड़ने के लिए जालंधर बाईपास से एक ऑटोरिक्शा में सवार हुई थी।

ऑटोरिक्शा में ड्राइवर के अलावा दो और यात्री पहले से ही सवार थे। जल्द ही महिला को एहसास हो गया कि ये तीनों लुटेरे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें