पंजाब के लुधियाना में हाईवे पर चलते ऑटो रिक्शा में लूटपाट का एक बड़ा चौंकाने और डराने वाला मामला सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार, 9 सितंबर को जालंधर बाईपास के पास हुई। एक महिला ने चलते ऑटो में हुई लूट के कोशिश को नाकाम कर दिया और बड़ी ही मुश्किल से अपनी जान बचा बचाई। वहां मौजूद यात्री ने महिला का ऑटो से लटके हुए वीडियो रिकॉर्ड किया।
