Maharashtra Politics: एक धोखाधड़ी मामले में दोषी ठहराए गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता माणिकराव कोकाटे ने महाराष्ट्र कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार ने गुरुवार (18 दिसंबर) को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के नासिक जिले की एक अदालत ने 1995 के धोखाधड़ी एवं जालसाली मामले में राज्य के खेल मंत्री और NCP के वरिष्ठ नेता माणिकराव कोकाटे के खिलाफ बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
यह घटनाक्रम नासिक सेशंस कोर्ट के मामले में मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा फरवरी में कोकाटे को सुनाई गई दो साल की जेल की सजा को बरकरार रखने के एक दिन बाद सामने आया है। कोकाटे ने 1995 के धोखाधड़ी एवं जालसाजी मामले में अपनी दोषसिद्धि और दो साल की जेल की सजा को बरकरार रखने के सेशंस कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया।
कोकाटे के वकील अनिकेत निकम ने जस्टिस आरएन लड्ढा की सिंगल पीठ के समक्ष याचिका दायर करते हुए इस पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। हालांकि, पीठ ने याचिका को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। धोखाधड़ी और जालसाजी के इस मामले में शिकायत महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री दिवंगत टीएस दिघोले ने दर्ज कराई थी।
टीएस दिघोले की बेटी अंजली दिघोले-राठौड़ ने इस मामले में कोकाटे की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को याचिका दायर की। हालांकि, सुनवाई के दौरान कोकाटे मौजूद नहीं थे। नासिक जिला एवं सेशंस कोर्ट के जज पीएम बदर ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) रूपाली नाडवाडिया को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद एसीजेएम ने कोकाटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गत 20 फरवरी को माणिकराव कोकाटे और उनके भाई विजय को राज्य सरकार के कोटे के तहत फ्लैट हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने से जुड़े मामले में दोषी करार दिया। इसके बाद उन्हें दो-दो साल के कारावास की सजा सुनाई। महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बुधवार को धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराए गए कैबिनेट सदस्य माणिकराव कोकाटे के पास मौजूद मंत्रालयों की जिम्मेदारी NCP प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंप दी।
सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पवार से पूछा कि कोकाटे की जगह किसे नियुक्त किया जाएगा। इस बीच, सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद कोकाटे को उपनगरीय बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, इस इस्तीफे की वजह से महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर केंद्र में आ गया है।