Get App

Assam train collision: असम में बड़ा ट्रेन हादसा, राजधानी एक्सप्रेस के हाथियों से टकरानें पर पांच बोगियां पटरी से उतरीं, कई हाथियों की मौत

Assam train collision: शनिवार सुबह असम में जंगली हाथियों के झुंड से टकराने के बाद राजधानी एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं। यह घटना पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख-कामपुर खंड में हुई।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 9:12 AM
Assam train collision: असम में बड़ा ट्रेन हादसा, राजधानी एक्सप्रेस के हाथियों से टकरानें पर पांच बोगियां पटरी से उतरीं, कई हाथियों की मौत
असम में बड़ा ट्रेन हादसा, राजधानी एक्सप्रेस के हाथियों से टकरानें पर पांच बोगियां पटरी से उतरीं, कई हाथियों की मौत

Assam train collision: शनिवार सुबह असम में जंगली हाथियों के झुंड से टकराने के बाद राजधानी एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं। यह घटना पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख-कामपुर खंड में हुई। स्‍थानीय लोगों ने बताया कि ये 8 हाथियों का झुंड था, जिसमें से ज्‍यादातर मारे गए हैं।

वन अधिकारियों के मुताबिक, असम के होजाई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप इंजन और पांच बोगियां पटरी से उतर गईं। वहीं, इस हादसे में 8 हाथियों की मौत हो गई। राहत कि बात यह है कि, किसी भी यात्री के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

बता दें कि दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर स्थित है। घटना के बाद, राहत ट्रेनें और रेलवे अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

रेल सेवाएं बाधित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें