Assam train collision: शनिवार सुबह असम में जंगली हाथियों के झुंड से टकराने के बाद राजधानी एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं। यह घटना पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख-कामपुर खंड में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये 8 हाथियों का झुंड था, जिसमें से ज्यादातर मारे गए हैं।
