Jaipur News: जयपुर के बगरू इलाके में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की पाइपलाइन तक पहुंचने के लिए किराए के मकान में सुरंग खोदने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक किराए के फ्लैट के अंदर एक कमरे के फर्श से नीचे सुरंग जाती हुई दिखाई दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
पाइपलाइन तक पहुंचने के लिए खोदी सुरंग!
जयपुर के बगरू इलाके में किराए के मकान में सुरंग खोदकर एचपीसीएल (HPCL) की पाइपलाइन तक पहुंचने की कोशिश का मामला सामने आया है। वीडियो फुटेज में देखा गया कि जमीन में एक बड़ा गड्ढा है, जिसके चारों ओर ढीली मिट्टी और निर्माण का मलबा बिखरा हुआ है। वहीं, पास में पाइप और औजार भी पड़े मिले। पुलिस ने राजेश उरांग नाम के एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लिया है और बाकी लोगों की तलाश जारी है। जांच में पता चला कि यह सुरंग जमीन के अंदर करीब 25 फीट लंबी थी।
यह पूरी घटना तब सामने आई जब एचपीसीएल के अधिकारियों ने पाइपलाइन में दबाव कम होने की सूचना दी, जिससे उन्हें चोरी की आशंका हुई। इस पूरे मामले में पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया, “तलाशी के दौरान एक घर पर शक हुआ और जब वहां छापा मारा गया, तो घर के अंदर जमीन में करीब 25 फीट लंबी सुरंग मिली, जो सीधे एचपीसीएल की पाइपलाइन तक जा रही थी।”
पाइप से डीजल निकाल रहा था आरोपी
पुलिस अब बगरू के आसपास के इलाकों में भी जांच कर रही है। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने पाइपलाइन में छेद कर वाल्व और पतली पाइप लगाई थी, जिससे वे कई दिनों तक धीरे-धीरे डीजल निकालते रहे। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से चोरी का डीजल भरे कई ड्रम, एक पिकअप ट्रक और सुरंग खोदने के औजार भी मिले हैं। पूछताछ में मुख्य आरोपी राजेश उरांग ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन की साजिश दिल्ली निवासी श्रवण सिंह ने अपने साले धर्मेंद्र वर्मा उर्फ रिंकू के साथ मिलकर रची थी।