I Love Mohammad Controversy: देशभर में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टरों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल, बारावफात के मौके पर मुस्लिम समुदाय की ओर से लगाए गए आई लव मोहम्मद बैनर ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। वहीं अब महाराष्ट्र के बीड में आयोजित “आई लव मुहम्मद” कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने मंच से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी। उसने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ में हिम्मत है तो वे बीड आएं, और दावा किया कि अगर वे यहाँ आए तो वह उन्हें जान से मार देगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी गई धमकी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की है। इससे पहले 4 सितंबर को कानपुर में बारावफात जुलूस के दौरान सड़क पर “आई लव मोहम्मद” लिखे बोर्ड लगाने के आरोप में नौ नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होने से विवाद खड़ा हो गया था। “आई लव मुहम्मद” मामले में दर्ज प्राथमिकी पर विवाद बढ़ गया है। इसके विरोध में देशभर में बैनरों के साथ रैलियां और मार्च निकाले गए। इसी बीच शुक्रवार की नमाज को देखते हुए यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है और कई जिलों में मस्जिदों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
क्या है विवाद
उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुए हुआ एक मामला देश के कई राज्यों तक फैल चुका है। देखते ही देखते यह विवाद लखनऊ, बरेली, नागपुर, काशीपुर और हैदराबाद समेत देश के कई शहरों तक पहुंच गया. इस विवाद को लेकर कई जगह जुलूस निकाले गए। वहीं कई जगह तो इस विवाद को लेकर मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतरी गई और पुलिस से झड़प की नौबत तक आ गई। जुमे की नमाज के बाद आज मस्जिदों के बाहर प्रदर्शन की तैयारी है। वहीं हिंदू संगठनों ने भी ‘आई लव महादेव’ कैंपेन के साथ जवाबी प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।