Mani Shankar Aiyar News: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर सवाल उठाकर एक बार फिर राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत वैश्विक समुदाय को पाकिस्तान के खिलाफ ठोस सबूत देने में विफल रहा है। अय्यर ने दावा किया है कि इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि दुनिया में हम इकलौते हैं, जो अपनी छाती पीट-पीटकर कहते हैं कि हाय-हाय पाकिस्तान जिम्मेदार है। लेकिन कोई मानने को तैयार नहींहै । उन्होंने कहा कि 33 देशों में भारत की ओर से भेजे गए प्रतिनिधिमंडलों ने भी पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि उनका बयान दिखाता है कि वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। शनिवार को आईएएनएस से बात करते हुए मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान में कहा, "इजरायल को छोड़कर कोई भी ऐसा देश नहीं है जो कहे कि पहलगाम आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान है। पहलगाम आतंकी हमले के दो दिन के अंदर यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग हुई, जिसमें चीन एक स्थायी सदस्य है और पाकिस्तान अस्थायी सदस्य है। मीटिंग में पहलगाम आतंकी हमले का खंडन किया गया, लेकिन यह नहीं बताया कि इसके पीछे कौन है। हमले के पीछे पाकिस्तान जिम्मेदार है, हम इसका सबूत नहीं पेश कर पा रहे हैं।"
अय्यर ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र (UN) और अमेरिका ने भी पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। कोई मानने को तैयार नहीं, क्योंकि हम कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, "शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा दौरा किए गए 33 देशों में से किसी ने भी पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया। न तो अमेरिका और न ही संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया है। केवल हम ही दावा कर रहे हैं कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है, जबकि इसके समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं है।" अय्यर ने भारत की विदेश नीति पर भी परोक्ष रूप से कटाक्ष किया और सवाल किया कि पाकिस्तान के साथ सैन्य निकटता के बावजूद चीन के साथ बातचीत क्यों की जा रही है।
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने मणिशंकर अय्यर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि उनका बयान दिखाता है कि वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। आईएएनएस से बातचीत के दौरान प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अय्यर का बयान पाकिस्तान की भाषा बोलने जैसा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी नेता पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर दिए गए बयान की भी कड़ी निंदा की। खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं। यह तथ्य स्पष्ट है कि जेटली के निधन के बाद ही फॉर्म बिल आया। उन्होंने राहुल गांधी पर झूठ की पराकाष्ठा पार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता को किसी विवाद में घसीटना अनुचित है। राहुल गांधी के दावे तथ्यों के विपरीत हैं और यह उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है।