Mann Ki Baat: पीएम मोदी के 'मन की बात' से सरकार को 34.13 करोड़ रुपये की हुई कमाई, राज्यसभा में खुलासा

Mann Ki Baat: 'मन की बात' का पहली बार प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था। देश में एक बड़ा वर्ग आकाशवाणी के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेटवर्क के माध्यम से इस कार्यक्रम को सुनता है। इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसका प्रसारण किया जाता है ताकि यह स्थानीय श्रोताओं तक पहुंच सके

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 5:14 PM
Story continues below Advertisement
Mann Ki Baat कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों पर भी किया जाता है

Mann Ki Baat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' से सरकार को इसकी शुरुआत से अब तक कुल 34.13 करोड़ रुपये की आय हुई है। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने एक सवाल के लिखित जवाब में शुक्रवार (8 अगस्त) को राज्यसभा को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम आकाशवाणी मौजूदा संसाधनों के माध्यम से बिना अतिरिक्त खर्च के तैयार करता है। उन्होंने बताया कि 'मन की बात' कार्यक्रम पारंपरिक और डिजिटल दोनों माध्यमों से श्रोताओं तक पहुंचता है। इसके जरिए सरकार को अब तक 34.13 करोड़ रुपये की आय हुई है।

'मन की बात' का पहली बार प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था। मुरुगन ने बताया कि एक बड़ा वर्ग आकाशवाणी के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेटवर्क के माध्यम से इस कार्यक्रम को सुनता है। इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसका प्रसारण किया जाता है ताकि यह स्थानीय श्रोताओं तक पहुंच सके।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों पर भी किया जाता है। इसके अलावा, डीडी फ्री डिश के माध्यम से 48 आकाशवाणी रेडियो चैनल और 92 निजी टीवी चैनलों पर भी इसे प्रसारित किया जाता है। इससे यह देश के ग्रामीण और दूरदराज इलाकों तक भी सुना जा सकता है।


मंत्री ने बताया कि 'मन की बात' के विजुअल फॉर्मेट ने दर्शकों को जोड़ने और सामूहिक रूप से विचार-विमर्श का अवसर देने में मदद की है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पीएमओ इंडिया, आकाशवाणी और प्रसार भारती के यूट्यूब चैनलों, प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म WAVES, और NewsOnAIR मोबाइल ऐप पर भी सीधे प्रसारित और संग्रहित किया जाता है।

NewsOnAIR मोबाइल पर 260 से अधिक आकाशवाणी चैनल उपलब्ध हैं। मुरुगन ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रसार भारती की न्यूज़ फीड सेवा 'पीबी शब्द (PB SHABD)' पर भी उपलब्ध कराया जाता है ताकि इसे विभिन्न संबद्ध मंचों और चैनलों के माध्यम से व्यापक रूप से प्रसारित किया जा सके।

ये भी पढ़ें- Maa Sita Temple: बिहार में ₹882 करोड़ में बनेगा भव्य माता सीता मंदिर, अमित शाह ने किया भूमि पूजन, जानें बड़ी बातें

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को फेसबुक, X, इंस्टाग्राम सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देश और दुनिया भर में दर्शक सुनते और देखते हैं। 'मन की बात' कार्यक्रम एक ऐसा मंच है, जहां पीएम मोदी राजनीति से इतर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हैं। देशवासी 'मन की बात' कार्यक्रम का उत्सुकता से इंतजार करते हैं कि इस बार पीएम मोदी किन मुद्दों को उठाएंगे।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 08, 2025 5:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।