Mauritius PM: अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम! राम मंदिर में की पूजा-अर्चना, सीएम योगी भी रहे मौजूद

Mauritius PM Ram Gulam Visits Ayodhya: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत के लिए अयोध्या एयरपोर्ट से राम मंदिर जाने वाले रूट को सजाया गया था। पूरे रूट पर प्रधानमंत्री रामगुलाम के स्वागत में पोस्टर और बैनर भी लगाए गए थे। रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की यात्रा पर हैं

अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
Mauritius PM Ram Gulam Visits Ayodhya: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ सीएम योगी भी मौजूद थे

Mauritius PM Ram Gulam Visits Ayodhya: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने शुक्रवार (12 सितंबर) को अयोध्या पहुंचकर भगवान राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या एयरपोर्ट पर नवीनचंद्र रामगुलाम का स्वागत किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से राम मंदिर जाने वाले रूट को सजाया गया था। पूरे रूट पर प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत में पोस्टर और बैनर भी लगाए गए थे। रामगुलाम नौ से 16 सितंबर तक भारत की यात्रा पर हैं।

पीएम रामगुलाम के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, "ब्रिटिश शासन के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार से बड़ी संख्या में लोग मॉरीशस गए थे। अब वे वहां की मुख्यधारा का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने वहां भारत की सांस्कृतिक पहचान को जीवित रखा है।" उन्होंने कहा कि हम मॉरीशस के प्रधानमंत्री का अयोध्या में हार्दिक स्वागत करते हैं।

अयोध्या में अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री रामगुलाम ने अपनी पत्नी वीना रामगुलाम के साथ राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर निर्माण कार्य और इसकी प्रगति की जानकारी प्राप्त की। मॉरीशस के अधिकारियों का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उनके साथ था इससे पहले दिन में उन्होंने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए रामगुलाम बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की थी।


बयान के अनुसार काशी में दर्शन-पूजन के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना उनके साथ मौजूद थे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के लिए पूजा कराने वाले काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी टेकनारायण उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने देश की समृद्धि और जन कल्याण के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की।

पुजारी नीरज पांडे ने बताया कि रामगुलाम को बाबा का प्रसाद दिया गया और चंदन का लेप लगाया गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने बाबा (विश्वनाथ) से दोनों देशों की समृद्धि और संबंधों की मजबूती के लिए भी प्रार्थना की। पीएम को देखकर बाबा के भक्तों ने भी हर-हर महादेव का जयकारा लगाया। प्रधानमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

बयान के अनुसार वाराणसी के लोगों ने ताज होटल से लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक मॉरीशस के प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और रूट डायवर्जन भी किया गया था।

ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन को दिल्ली HC से बड़ी राहत, वेबसाइटों पर एक्टर के नाम और तस्वीर के अवैध इस्तेमाल पर रोक

उन्होंने गुरुवार शाम वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर प्रसिद्ध गंगा आरती में भी भाग लिया। अपनी पत्नी और टीम के साथ आए रामगुलाम ने प्राचीन शहर के जगमगाते अर्धचंद्राकार घाटों पर गंगा नदी की सैर का भी आनंद लिया।

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा आरती संस्था की छत पर आयोजित की गई। छत को फूलों से सजाकर आरती के स्थान को दैनिक गंगा आरती के समान रखा गया था। बयान के अनुसार क्रूज पर खास बनारसी खान-पान का भी इंतजाम किया गया था, जिसमें बनारसी चाट, कुल्फी, ठंडाई, लस्सी और पान आदि शामिल थे।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 12, 2025 4:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।