Meerut Murder : लव मैरिज और बीवी का बॉयफ्रेंड, मेरी बेटी को फांसी हो...मुस्कान के माता-पिता ने कर दी बड़ी मांग

मीडिया से बात करते हुए मुस्कान के माता-पिता प्रमोद कुमार रस्तोगी और कविता रस्तोगी ने अपनी बेटी का बचाव करने का कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि, उसे सौरभ के साथ ऐसा करने के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जो उससे "बहुत प्यार करता था

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 7:51 PM
Story continues below Advertisement
मेरठ के ब्रह्मपुरी में हुए सौरभ सिंह राजपूत हत्याकांड ने सबको चौंका दिया है।

Meerut Murder Case : लंदन से मेरठ लौटे मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत के मर्डर केस ने हर किसी को चौंका दिया है। साजिश रचने वाली कोई और नहीं, खुद सौरभ की पत्नी मुस्कान निकली, जिसने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, सौरभ को अपनी पत्नी मुस्कान के लव अफेयर के बारे में पता चल गया था। वहीं प्रेमी की मदद से मुस्कान ने पकि सौरभ की बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी। पति को मौत के घाट उतारने वाली मुस्कान का अब उसके घरवाले भी उसका साथ नहीं दे रहे। आरोपी मुस्कान के माता-पिता चाहते हैं कि उसे फांसी की सजा हो।

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

पुलिस के अनुसार, अमेरिका स्थित एक कंपनी में काम करने वाले मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत पिछले महीने अपनी छह वर्षीय बेटी के जन्मदिन पर घर आए थे। 4 मार्च को उनकी पत्नी मुस्कान और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला ने उन्हें चाकू घोंपकर मार डाला, उनके शरीर को 15 टुकड़ों में काट दिया और उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया। हत्या के बाद मुस्कान और साहिल पहाड़ों पर चले गए और लोगों को गुमराह करने के लिए सौरभ के फोन का इस्तेमाल तस्वीरें पोस्ट करने के लिए किया। यह  हत्या कांड तब सामने आई जब सौरभ के परिवार ने फोन पर उनसे संपर्क नहीं कर पाने के कारण पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मुस्कान और साहिल से पूछताछ की गई। उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सीमेंट से भरे ड्रम को ड्रिल किया गया और सौरभ के शरीर के टुकड़े बरामद किए गए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।


मां-बाप ने बेटी के लिए मांगी फांसी 

वहीं मीडिया से बात करते हुए मुस्कान के माता-पिता प्रमोद कुमार रस्तोगी और कविता रस्तोगी ने अपनी बेटी का बचाव करने का कोई प्रयास नहीं किया।  उन्होंने कहा कि उसे सौरभ के साथ ऐसा करने के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जो उससे "बहुत प्यार करता था।" मुस्कान के माता-पिता ने कल पहाड़ों से लौटने के बाद मुस्कान अपने माता-पिता से मिलने आई थी। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा, "उसने कबूल किया कि उसने सौरभ की हत्या की है और हम उसे तुरंत पुलिस स्टेशन ले गए। उसने हमसे कहा, 'मम्मी, हमने सौरभ को मार दिया'।" उन्होंने कहा कि सौरभ मुस्कान से "अंधा प्यार करता था"। "हमारी बेटी ही समस्या थी। उसने उसे उसके परिवार से अलग करवा दिया। और अब उसने यह किया है।"

प्रमोद कुमार रस्तोगी ने कहा कि, वे सौरभ के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। इसलिए हमने उसे गिरफ़्तार करवाया। उन्हें न्याय मिलना चाहिए। उसने (सौरभ) सब कुछ दांव पर लगा दिया, अपने माता-पिता, उनकी करोड़ों की संपत्ति को छोड़ दिया। और उसने उसे (मार डाला)। वह हमारा बेटा भी था," उसने कहा। वहीं जब उनसे पूछा गया कि वे अपनी बेटी के लिए क्या सज़ा चाहते हैं, तो दंपति ने नम आँखों से जवाब दिया, "उसे फाँसी होनी चाहिए। उसने जीने का अधिकार खो दिया है।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 19, 2025 7:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।