हरियाणा में IGP रैंक के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या ने सभी को हैरान कर दिया है। 7 अक्टूबर की दोपहर चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास में पूरन कुमार ने अपने घर में खुद को गोली मार ली थी। इसी कमरे से पुलिस को एक 9 पन्नों का सुसाइड नोट मिला। इसके पहले 8 पन्नों में उन्होंने 12 IAS और IPS अफसरों के नाम लिखे हैं। वहीं पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार की मांग है कि पहले इस मामले में सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों के नाम दर्ज है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है।
पुलिस ने दी ये बड़ी जानकारी
चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि एसआईटी की टीम 11 अक्टूबर 2025 से रोहतक में जांच कर रही है। मामले से जुड़े जरूरी दस्तावेजों की मांग करते हुए हरियाणा सरकार को पत्र भेजे गए हैं। इसके अलावा, शिकायतकर्ता को भी एक पत्र भेजा गया है, जिसमें उनसे शव की पहचान के लिए आगे आने का अनुरोध किया गया है, ताकि पोस्टमॉर्टम जल्द से जल्द कराया जा सके। पुलिस ने कहा कि यह कदम मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच के लिए जरूरी है।
परिवार ने की है ये मांग
वहीं हरियाणा सरकार ने शनिवार को रोहतक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारनिया का तबादला कर दिया। यह फैसला उस घटना के कुछ दिन बाद लिया गया है, जब आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी सुरिंदर सिंह भोरिया को रोहतक का नया एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, नरेंद्र बिजारनिया की नई नियुक्ति से जुड़ा आदेश जल्द जारी किया जाएगा।
बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस को दी गई शिकायत में आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत कुमार ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।