Credit Cards

Miss World 2025: थाईलैंड की ओपल सुचाता बनीं ब्यूटी क्वीन, देखिए उनकी मिस वर्ल्ड जर्नी की 10 खास झलक

Miss World 2025: थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीत लिया है। सिर्फ मंच पर ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ में भी ओपल बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आती हैं। चलिए, देखते हैं उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें, जो उनके फैशन सेंस और शानदार लुक्स की झलक पेश करती हैं

अपडेटेड Jun 01, 2025 पर 12:29
Story continues below Advertisement
थाईलैंड की ओपल सुचता चुआंगसरी ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतकर दुनिया भर के 108 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया। ये भव्य फिनाले भारत के हैदराबाद में शनिवार को आयोजित किया गया था, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा और खूबसूरती का जलवा बिखेरा।(Photo Credit:AP)

पिछले साल की विजेता क्रिस्टीना पिशकोवा ने ओपल को ताज पहनाया। इस समारोह में ग्लैमर और शान की कोई कमी नहीं थी। एथियोपिया की हस्सेत डेरेजे अदमस्सु दूसरे स्थान पर रही। (Photo Credit:AP)

इस बार का 72वां मिस वर्ल्ड पेजेंट मिस वर्ल्ड 2016 की विजेता स्टेफनी डेल वले और भारतीय होस्ट सचीिन कुम्भर ने मिलकर होस्ट किया। ये लगातार दूसरी बार है जब भारत ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी की है।(Photo Credit:AP)

भारत की प्रतिनिधि नंदिनी गुप्ता ने टॉप 20 में जगह बनाई लेकिन वो फाइनल 8 में जगह नहीं बना पाईं। इससे भारत की सातवीं मिस वर्ल्ड जीत का सपना अधूरा रह गया। भारत के पहले विजेताओं में मनीषी छिल्लर, प्रियंका चोपड़ा, युक्ता मूखी, डायना हेडन, ऐश्वर्या राय और रीटा फारिया शामिल हैं।(Photo Credit:AP)

प्रतियोगिता से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को तेलंगाना की संस्कृति और विरासत से रूबरू कराया गया। उन्होंने नालगोंडा में बुद्धवानम का दौरा किया और बुद्ध पूर्णिमा का उत्सव मनाया।(Photo Credit:AP)

इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के प्रसिद्ध चारमीनार, लालद बाजार और चौमहल्ला पैलेस जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया, जहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनकी खूब तारीफ हुई।(Photo Credit:AP)

रामप्पा मंदिर में बाथुकम्मा उत्सव के दौरान स्थानीय महिलाओं के साथ पारंपरिक साड़ियों में नृत्य किया। पोचम्पल्ली के हस्तशिल्पी गांव में कारीगरों को देखा और यदगिरिगुट्टा के लक्ष्मी नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना की।(Photo Credit:AP)

प्रतियोगिताओं के दौरान कंटेस्टेंट्स ने पिल्लालमारी के 700 साल पुराने बरगद के पेड़ और रामा फिल्म सिटी का भी दौरा किया, जो विश्व की सबसे बड़ी फिल्म स्टूडियो है।(Photo Credit:AP)

20 मई को ‘हेड टू हेड चैलेंज’ हुआ, जहां प्रतियोगियों ने अपनी सोच, सामाजिक परियोजनाओं और प्रेरणाओं को साझा किया। 22 मई को शिल्परामम कला गांव में मिट्टी के बर्तन बनाने, पेंटिंग और लोक नृत्य का आनंद लिया।(Photo Credit:AP)

प्रतिभा ग्रैंड फिनाले और हेड टू हेड चैलेंज के फाइनल के साथ यह यात्रा समाप्त हुई, जिसमें कंटेस्टेंट्स ने अपनी खूबसूरती, बुद्धिमानी और आत्मविश्वास दिखाया। ओपल की जीत ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया और अब सभी उनकी आने वाली उपलब्धियों का इंतजार कर रहे हैं।(Photo Credit:AP)

Story continues below Advertisement