Credit Cards

एक और ब्लू ड्रम मर्डर! हाथ-पैर बंधे महिला का शव मिला, आशिक ने शक के चलते उतारा मौत के घाट

पीड़िता का नाम लक्षिता चौधरी था, जिसकी उम्र 22 साल थी। उसकी हत्या सोमवार को की गई। आरोपी 35 साल के मोनू उर्फ मनोज चौहान ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसने कबूल किया कि उसने ही लक्षिता को अपने घर में ड्रम में डुबोकर मारा था। यह वारदात वैशाली एवेन्यू कॉलोनी की है

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 8:03 PM
Story continues below Advertisement
एक और ब्लू ड्रम मर्डर! हाथ-पैर बंधे महिला का शव मिला, आशिक ने शक के चलते उतारा मौत के घाट

इस साल दो सनसनीखेज हत्याओं के बाद अब मध्य प्रदेश से भी वैसा ही एक मामला सामने आया है। देवास जिले में एक महिला की सड़ी-गली लाश एक ब्लू ड्रम में मिली। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसने गरबा की ड्रेस पहनी हुई थी। आरोप है कि महिला के एक दोस्त ने उसे मारकर ड्रम में डाल दिया, क्योंकि वह किसी और के साथ रिश्ते में थी।

पीड़िता का नाम लक्षिता चौधरी था, जिसकी उम्र 22 साल थी। उसकी हत्या सोमवार को की गई। आरोपी 35 साल के मोनू उर्फ मनोज चौहान ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसने कबूल किया कि उसने ही लक्षिता को अपने घर में ड्रम में डुबोकर मारा था। यह वारदात वैशाली एवेन्यू कॉलोनी की है।

लक्षिता पिछले तीन दिनों से घर से लापता थी। परिवार के अनुसार, सोमवार को वह कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।


कुछ दिनों बाद मोहल्ले में तब हड़कंप मच गया, जब मोनू के घर से बदबू आने लगी। पुलिस पहुंची तो वहां बिस्तर की चादर से ढकी लक्षिता की लाश एक ब्लू ड्रम के पास पड़ी मिली।

पुलिस पूछताछ में मोनू ने बताया कि वह लक्षिता से प्यार करता था। लेकिन जब उसे पता चला कि लक्षिता किसी और से रिश्ता रखती है, तो गुस्से में उसने उसे मार डाला। उसने लक्षिता को घर बुलाया, उसके हाथ-पैर बांधे और पानी से भरे ड्रम में डुबो दिया। इसके बाद वह घर छोड़कर भाग गया।

देवास पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा गया है और आरोपी से पूछताछ चल रही है। वहीं, पीड़िता के पिता ने कहा कि "ऐसा अपराध किसी की भी बेटी के साथ हो सकता है। आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।"

इससे पहले भी इसी साल ब्लू ड्रम से जुड़े दो हत्याकांड सामने आ चुके हैं। मार्च में मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। दोनों ने शव को टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे ड्रम में दबा दिया था। अगस्त में राजस्थान के अलवर में भी ऐसा ही मामला सामने आया। वहां पत्नी और उसके प्रेमी ने पति की हत्या कर दी थी। शव किराए के मकान की पहली मंजिल पर मिले ड्रम से बरामद हुआ, जब मकान मालकिन को वहां से तेज बदबू आई।

पति की घिनौनी हरकत! बेडरूम में छिपाया कैमरा, पत्नी को विदेशी क्लाइंट के साथ संबंध बनाने के लिए किया मजबूर

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।