Credit Cards

Mumbai Accident: मुंबई में दर्दनाक हादसा, ऑटो सवार युवक के सिर में घुसा मेट्रो पिलर का सरिया

Mumbai Accident: मुंबई में एक अंडर कंस्ट्रक्शन मेट्रो साइट से एक मोटा सरिया गिरकर एक ऑटो में घुस गई और उसमें सवार एक युवक के सिर में फंस गई। इससे 20 वर्षीय एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना भिवंडी में मेट्रो लाइन 5 के निर्माण कार्य के दौरान हुई। हादसा तब हुआ जब मेट्रो पिलर का एक सरिया ऑटो रिक्शा पर जा गिरा

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 6:58 PM
Story continues below Advertisement
Mumbai Accident: यह दर्दनाक घटना मुंबई के भिवंडी में मेट्रो लाइन 5 के निर्माण कार्य के दौरान हुई

Mumbai Accident News: मुंबई में एक चौंकाने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां एक अंडर कंस्ट्रक्शन मेट्रो साइट से एक मोटा सरिया गिरकर एक ऑटो में घुस गई और उसमें सवार एक युवक के सिर में फंस गई। इससे 20 वर्षीय एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना भिवंडी में सोमवार (5 अगस्त) को मेट्रो लाइन 5 के निर्माण कार्य के दौरान हुई। हादसा तब हुआ जब मेट्रो पिलर का एक सरिया ऑटो रिक्शा पर जा गिरा। सरिया ऑटो मे सवार यात्री के सिर में घुस गया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

इस घटना को लेकर मुंबई जैसे व्यस्त शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट साइट पर सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही की बात सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में युवक खून से लथपथ दिख रहा है। 'टाइम्स नाउ' के अनुसार, यह हादसा नरपोली पेट्रोल पंप के पास उस समय हुआ जब एक ऑटो सवार वहां से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक से मेट्रो पिलर का एक मोटा और लंबा सरिया ऊपर से सीधे ऑटो पर गिर गया।

सरिया करीब 5 से 6 फीट लंबा था। वह इतना स्पीड में गिरा कि ऑटो की छत को पार करते हुए सीधे अंदर बैठे युवक के सिर में घुस गया। हादसे की जानकारी मिलते ही नरपोली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायल यात्री को इलाज के लिए कशेली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


सिर में चोट लगने के कारण युवक खून से सने कपड़ों में दिखाई दे रहा था। वीडियो में लोहे का छड़ ऑटोरिक्शा की छत में घुसकर युवक के माथे में फंसी हुई दिखाई दे रही है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के अनुसार, युवक की पहचान सोनू अली के रूप में हुई है।

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मुंबई मेट्रो प्राधिकरण की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, "इन मेट्रो के नीचे से गुजरते समय हमेशा चिंता होती है, खासकर निर्माणाधीन मेट्रो के नीचे से...। सुरक्षा सावधानियों का कभी पालन नहीं किया जाता!"

एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "जब आप भारत में सड़क पर होते हैं, चाहें वह दोपहिया वाहन हो, तिपहिया वाहन हो, कार हो, बस हो, ट्रेन हो या हवाई जहाज हो, आपका जीवन पूरी तरह से आपके भाग्य पर निर्भर करता है। कोई भी व्यक्ति कहीं भी, कभी भी, किसी भी दिन मर सकता है।"

जांच के आदेश

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया। MMRDA ने कहा कि जनरल ठेकेदार कंपनी एफकॉन्स और जनरल कंसल्टेंट सिस्ट्रा-सीईजी-सिस्ट्रा इंडिया (Systra-CEG-Systra India) के सुरक्षा अधिकारी घायलों को तत्काल और व्यापक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे।

एक बयान में कहा गया है, "MMRDA ने मेसर्स एफकॉन्स को सभी मेडिकल खर्च वहन करने और प्रभावित व्यक्ति को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।" बयान में आगे कहा गया है कि ठेकेदार और जनरल कंसल्टेंट फर्मों पर क्रमशः 50 लाख रुपये और 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने गरीब लड़की का कराया कॉलेज में दाखिला! परिवार हुआ भावुक, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर जीता लोगों का दिल

एमएमआरडीए ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र जांच समिति गठित की गई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि मेट्रो प्रोजेक्ट साइट पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। यहां लगातार निर्माण कार्य को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है। लेकिन सेफ्टी नहीं होने के कारण कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।