Mumbai Weather: देश भर में मानसून ने दस्तक दे दिया है। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में इस समय लगातार बारिश हो रही है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी बारिश ने दस्तक दे दी है। वहीं पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब मुंबई में इस हफ्ते मुंबई में बारिश कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
आईएमडी के मुताबिक, 2 अगस्त से 3 अगस्त तक मुंबई में सिर्फ हल्की से मध्यम बारिश होन की संभावना है। वहीं 4 अगस्त के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है। हांलाकि इस दौरान मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
मुंबई में 2 अगस्त को बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान शहर में मौसम गर्म और उमस भरा रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हवा में 80 से 90 प्रतिशत तक नमी होने के कारण चिपचिपापन और असहजता महसूस हो सकती है। वहीं अगले हफ्ते यानी 4 अगस्त सोमवार से बारिश तेज हो सकती है। भारी बारिश शहर के मौसम को ठंडा बनाए रखेगी।
बता दें कि मुंबई में लगातार बारिश होने की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम और जलभराव जैसी दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन इस हफ्ते भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, 2 अगस्त को मुंबई के कोलाबा, मरीन ड्राइव और गेटवे ऑफ इंडिया जैसे दक्षिण मुंबई के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। अंधेरी, बांद्रा और जोगेश्वरी जैसे पश्चिमी उपनगरों में मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कुर्ला, घाटकोपर और चेंबूर जैसे पूर्वी उपनगरों में भी बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
आने वाले कुछ दिनों में मुंबई का मौसम
2 अगस्त: दिन में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है।
3 अगस्त: बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
4 अगस्त: आसमान में बादल छाए रहने के बीच तेज बारिश की संभावना है।
5 अगस्त: बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है।