Mumbai Weather: देशभर में मानसून ने दस्तक दे दिया है। राजधानी दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में इस समय लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश के वजह से देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड जैसे राज्यों में लगातार तेज बारिश हो रही है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में भी मुंबई में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।