Train Accident: दिवाली और छठ महाराष्ट्र के नासिक रेलवे पर घर जाने के लिए स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे ही नासिक के स्टेशन पर एक दर्दनाक रेल दुर्घटना हो गई। मुंबई से बिहार की ओर जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में चढ़ने की जल्दबाजी में तीन यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए। इस भीषण हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश बनी जानलेवा
त्योहारों के मौसम में मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों से बड़ी संख्या में लोग अपने राज्य बिहार लौट रहे हैं। इसी जल्दबाजी ने दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं। जानकारी के अनुसार, कर्मभूमि एक्सप्रेस नासिक स्टेशन पर नहीं रुकती है, लेकिन यहां उसकी रफ्तार थोड़ी धीमी थी। इसी दौरान तीन यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और अनियंत्रित होकर ट्रेन की चपेट में आ गए।
हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे यात्री को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक और घायल यात्री बिहार जाने वाले बताए जा रहे हैं।
रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल
रेलवे अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रेलवे अधिकारी मृतकों की पहचान करने में जुटे हैं। यह दुर्घटना एक बार फिर से रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ और यात्रियों द्वारा चलती ट्रेन में चढ़ने जैसे जोखिम भरे फैसले अक्सर जानलेवा साबित होते हैं।