SIR: चुनाव आयोग (EC) ने देशव्यापी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR), यानी वोटर लिस्ट को पूरी तरह से चेक करने और सुधारने के काम की तैयारियों का जायजा लिया है। उम्मीद है कि यह अभियान नवंबर की शुरुआत से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पहले उन राज्यों में यह काम शुरू होगा जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
