Credit Cards

Noida traffic diversion: घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें, नोएडा में हर रूट के लिए अलग डायवर्जन लागू

Noida traffic diversion: नवरात्रि और दशहरा के मौके पर नोएडा में ट्रैफिक पूरी तरह बदल जाएगा। स्टेडियम, रामलीला मैदान और महर्षि आश्रम के आसपास कई मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने डायवर्जन प्लान देखने और समय पर निकलने की सलाह दी है। पार्किंग और पैदल आने जाने के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
Noida traffic diversion: वैल्यू बाजार से चौकी की ओर आने वाले वाहन भी सेक्टर-59 तिराहा से डायवर्ज होंगे।

नवरात्रि और दशहरा के त्योहार के मौके पर नोएडा के कई हिस्सों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। यातायात पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे रामलीला और दशहरे के आयोजन स्थल पर जाने से पहले डायवर्जन प्लान देख लें। इस दौरान कई मुख्य मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी है ताकि वाहन दुर्घटना या जाम की समस्या न हो। स्टेडियम और रामलीला मैदान में पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। नागरिकों से अनुरोध है कि वे समय पर निकलें, डायवर्जन मार्ग का इस्तेमाल करें और पैदल आने वालों के लिए बनाए गए रास्तों का ध्यान रखें।

डायवर्जन कब से लागू होगा

1 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से 2 अक्टूबर तक दशहरा पर्व और रामलीला के आयोजन के दौरान नोएडा स्टेडियम (सेक्टर-21ए), रामलीला मैदान (सेक्टर-62) और महर्षि आश्रम में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।


ध्यान दें: चिकित्सीय और फायर सर्विस वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त होंगे।

नोएडा स्टेडियम के आसपास प्रतिबंधित मार्ग

  • सेक्टर-12/22/56 से स्टेडियम चौक तक वाहन प्रवेश पूरी तरह बंद रहेंगे।
  • सेक्टर-10/21 यू-टर्न से स्टेडियम चौक तक प्रवेश निषिद्ध।
  • सेक्टर-8/10/11/12 चौक से मोदी मॉल चौक तक वाहन नहीं जा सकेंगे।
  • सेक्टर-31/25 चौक से सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक होते हुए स्टेडियम चौक तक वाहन प्रतिबंधित।
  • मैट्रो अस्पताल चौक से एडॉब/रिलायंस चौक तक भी वाहन नहीं जा सकेंगे।

डायवर्जन मार्ग

  • रजनीगंधा चौक से सेक्टर-12/22/56 तिराहा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-10/21 यू-टर्न, जलवायु विहार चौक और सेक्टर-31/25 चौक होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
  • सेक्टर-12/22/56 तिराहा से स्टेडियम की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-57, गिझौड चौक और सेक्टर-31/25 चौक से डायवर्ज होंगे।
  • डीएम चौक और जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल और एडॉब/रिलायंस चौक जाने वाले वाहन निठारी, सेक्टर-31/25 और गिझौड चौक से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

स्टेडियम पार्किंग व्यवस्था

  • विशिष्ट वाहन: गेट 07 से एंट्री और एग्जिट।
  • पासधारक वाहन: गेट 03 से एंट्री और गेट 04 से एग्जिट।
  • सामान्य पार्किंग: एडॉब कंपनी के पास फ्री ग्राउंड।
  • पैदल आने वाले: सभी गेट्स से प्रवेश (गेट 07 और 08 छोड़कर)।

महर्षि आश्रम रावण दहन और दशहरा

  • लोटस ब्लू वर्ड रेड लाईट से महर्षि आश्रम चौक की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर होकर डायवर्ज होंगे।
  • सेक्टर-82, गेझा, यथार्थ हॉस्पिटल सेक्टर-110 तिराहा और फेस-2 से महर्षि आश्रम चौक जाने वाले वाहन सेक्टर-110 पुलिस चौकी और श्रमिक कुंज रेड लाईट से डायवर्ज होंगे।

सेक्टर-62 रामलीला मैदान डायवर्जन

  • सेक्टर-62 चौकी से वैल्यू बाजार और फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-59 तिराहा होकर डायवर्ज होंगे।
  • वैल्यू बाजार से चौकी की ओर आने वाले वाहन भी सेक्टर-59 तिराहा से डायवर्ज होंगे।
  • सीडेक C-32 कंपनी से पीएमओ की ओर आने वाले वाहन सेक्टर-62 चौकी चौक से डायवर्ज होंगे।

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे ट्रैफिक डायवर्जन का पालन करें, भीड़ वाले समय में अपने गंतव्य के लिए अतिरिक्त समय रखें और आपातकालीन वाहनों के लिए रास्ता साफ रखें।

Karur Stampede: भगदड़ के बाद TVK चीफ विजय के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, करूर में हुई 40 दर्दनाक मौतों के सदमे के बीच मिली थ्रेट काल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।